जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में शनिवार (4 जनवरी) को सेना का ट्रक खाई में गिर गया। इस हादसे में 4 जवान शहीद हुए थे, जिनमें से 2 जवान राजस्थान के हैं।
इनमें से एक जवान की पहचान रविवार (5 जनवरी) को नागौर के हवलदार हरिराम के तौर पर हुई है। बांदीपोरा में हुए एक्सीडेंट में बहरोड़ के लांस नायक नितीश कुमार भी शहीद हुए थे। हरीराम और नितीश की पार्थिव देह को रविवार को उनके पैतृक गांव लाया जा सकता है।
वहीं, नितीश की शहादत की जानकारी पर घर आए उनके चाचा अजीत सिंह यादव की भी एक हादसे में मौत हो गई। अजीत सिंह सीआरपीएफ में सब-इंस्पेक्टर थे।
चंडीगढ़ में है एक जवान की पार्थिव देह
नागौर की जायल तहसील के राजोद गांव निवासी जवान हरिराम रेवाड़ की पार्थिव देह रविवार को चंडीगढ़ पहुंच चुकी है। एडीएम चंपालाल जीनगर ने बताया- शहीद हरिराम की पार्थिव देह चंडीगढ़ पहुंच गई है।
इसके बाद सेना के विमान से बीकानेर पहुंचेगी। बीकानेर से सैन्य वाहन से पार्थिव देह को उनके गांव लाया जाएगा। शहीद हरिराम रेवाड़ के एक बेटा और एक बेटी है। उनके बड़े भाई रिटायर्ड कर्मचारी और पिता किसान हैं।
मां-पत्नी को शहादत की खबर नहीं
बहरोड़ के रिवाली गांव के निवासी नितीश कुमार (29) पुत्र सुरेंद्र यादव श्रीनगर के बांदीपोरा जिले में 13 आरआर बटालियन में तैनात थे। जवान के शहीद होने की सूचना मिलने के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है। शहीद की पत्नी रिंकू और मां अभी तक शहादत की खबर नहीं दी गई है। गांव के लोग और परिजनों ने शहीद के घर पर आवाजाही बंद कर दी है। रिश्तेदारों को भी घर आने से रोका गया है।
शहीद के छोटे भाई शोभित यादव ने बताया कि उसने अपने बड़े भाई से कल ही शनिवार सुबह करीब 9:30 बजे बात की थी। नितीश ने कहा था कि उसकी पिछले 11 महीने से सैलरी नहीं आई है और वह सीओ के पास इंटरव्यू के लिए जाएगा। शाम करीब 7 बजे शहीद के सीओ ने शोभित को सूचना दी कि नितीश इस दुनिया में नहीं रहा।
रविवार दोपहर करीब 11 बजे शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई।
दो महीने की छुट्टी के बाद 28 नवंबर को लौटे थे
शिक्षक रघुराज शास्त्री ने बताया कि नितीश कुमार बचपन से ही मिलनसार और हंसमुख स्वभाव के थे। जब भी वह छुट्टी पर घर आते थे, वह सभी से हंसते-हंसते मिलते थे। हाल ही में, 28 नवंबर को 60 दिन की छुट्टी के बाद वह ड्यूटी पर लौटे थे। नितीश की पत्नी अंशु यादव गृहणी हैं और जयपुर में वेटनरी कंपाउंडर की कोचिंग कर रही हैं। शहीद का एक बेटा धैर्य (2 साल) है। छोटा भाई शोभित यादव गृह मंत्रालय में सचिवालय सुरक्षा बल में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात है।
रिवाली गांव में शोक की लहर है। फिलहाल जवान की मां-पत्नी को शहादत की खबर नहीं दी गई।
हरियाणा में पोस्टेड थे अजीत सिंह यादव
भतीजे नितीश के शहीद होने की सूचना पर घर पहुंचे चाचा CRPF के SI की रविवार सुबह छत से गिरकर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, बहरोड़ के गांव रिवाली के रहने वाले CRPF SI अजीत सिंह यादव (44) पुत्र श्रद्धानंद रविवार सुबह 7:30 बजे छत पर दातुन करते हुए टहल रहे थे। इसी दौरान उन्हें उल्टी आई और वे छत की मुंडेर से नीचे गिर गए।
परिजन उन्हें तुरंत जिला अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अजीत सिंह यादव सब-इंस्पेक्टर ग्रुप सेंटर (GC) CRPF गुड़गांव कादरपुर, हरियाणा में तैनात थे। उन्होंने फरवरी 2005 में सिपाही पद पर CRPF जॉइन किया था। पूर्व सरपंच नरेश यादव ने पुलिस थाने में घटना की रिपोर्ट दी है। दोपहर बाद अंतिम संस्कार किया गया।
…….
जम्मू-कश्मीर में शहीद से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए….
जम्मू-कश्मीर में राजस्थान का जवान शहीद:खाई में गिरा था सेना का ट्रक, खराब मौसम के कारण हुआ हादसा
जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में शनिवार दोपहर सेना का ट्रक खाई में गिर गया। हादसे में 4 जवान शहीद हुए हैं, इनमें से एक जवान राजस्थान के बहरोड़ के रहने वाले हैं। घटना पर सेना ने बयान जारी किया है। पूरी खबर पढ़िए…
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||