Image Slider

ई बाइक चार्जिंग पर लगी थी, इसी दौरान विस्फोट हो गया और घर में भी आग लग गई।

रतलाम में ई बाइक में चार्जिंग के दौरान धमाके से घर में आग लग गई। हादसे में 11 साल की बच्ची की मौत हो गई जबकि बच्ची के नाना समेत 2 लोग झुलस गए। इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिस ई बाइक में धमाका हुआ उसे दो दिन पहले ही सुधरवाया गया था। हादसा प

.

​​​​​​धमाके की आवाज सुनते ही पड़ोसियों की नींद खुली। वे मदद के लिए दौड़े। सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। आग से घर का सामान भी जल गया।

हादसे की 4 तस्वीरें देखिए-

ई-बाइक में चार्जिंग के दौरान विस्फोट हो गया। देखते ही देखते आग की लपटें उठने लगी।

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।

हादसे में बच्ची की मौत हो गई। दो लोग झुलस गए।

बाइक के साथ घर का सारा सामान भी जल गया।

मां के साथ नाना के घर आई थी अंतरा

अंतरा अपनी मां के साथ वड़ोदरा (गुजरात) से रतलाम अपने नाना भागवत मोरे के यहां आई थी। रविवार सुबह दोनों वड़ोदरा लौटने वाले थे। हादसे में भागवत मोरे और अंतरा की कजिन लावण्या (12) भी झुलस गए हैं।

स्थानीय निवासी सुनील महावर ने कहा- जिस मकान में आग लगी है, उसके पास रहने वाले इमरान का फोन रात में आया। सूचना मिलते ही मैं मौके पर पहुंचा। आसपास के सभी लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की।किसी तरह आसपास के लोगों के साथ घर के अंदर पहुंचकर वहां रहने वाले लोगों को ढूंढा और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

दो दिन पहले ही सुधरवाई थी बाइक कमरे में आगे पोर्च में जुपिटर और ई-बाइक रखी हुई थी। ई-बाइक चार्ज हो रही थी। बाइक की बैटरी रात 12 बजे भागवत मोरे ने ही चार्जिंग पर लगाई थी।

भागवत के दामाद अनिल चौधरी ने बताया कि डेढ़ साल पहले ई-बाइक खरीदी थी। बैटरी खराब होने पर 15 से 20 दिन पहले ही सुधारने के लिए दिया था। तब से गाड़ी शोरूम में थी

3 जनवरी को ही गाड़ी घर लाए थे। इसके बाद इसे एक बार चार्ज किया था। कल रात इसे दोबारा बार चार्जिंग पर लगाया तो धमाका हो गया।

CSP सत्येंद्र घनघोरिया ने बताया कि स्कूटी में चार्जिंग के दौरान शॉर्ट सर्किट होने से आग लगने की आशंका है। जांच की जा रही है।

———————————-

ये खबर भी पढ़ें:

इलेक्ट्रिक वाहनों को आग और ब्लास्ट से बचाएगा ये आविष्कार

इलेक्ट्रिक वाहनों में लगी लिथियम बैटरी के गर्म होने और इसके कारण होने वाले ब्लास्ट को रोकने के लिए आईआईटी इंदौर की टीम ने एक नया उपकरण बनाया है। नॉवेल फेज चेंज कंपोजिट (एनपीसीसी) नाम का यह उपकरण इस्तेमाल करने के साथ ही चार्जिंग के दौरान भी तापमान को नियंत्रित रखता है। पढ़ें पूरी खबर…

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||