इसी क्रम में, बाराबंकी जिले के कुछ किसान अपने खेतों में सब्जी, दलहन, तिलहन, फल और फूलों की सहफसली विधि से खेती कर रहे हैं. इससे उन्हें लाखों रुपये का मुनाफा हो रहा है.
क्या होती है सहफसली विधि
सहफसली वह कृषि प्रणाली है जिसमें एक ही खेत में दो या दो से अधिक फसलों की एक साथ खेती की जाती है. इसमें एक फसल की लागत दूसरी फसल को लागत फ्री कर देती है.
क्या बोला सहफसली किसान
ऐसे ही एक सहफसली किसान हैं बाराबंकी जिले के सफीपुर गांव के रहने वाले प्रमोद कुमार वर्मा. प्रगतिशील किसान प्रमोद वर्मा ने कई साल पहले सहफसली विधि से खेती की शुरू की, जिसमें उन्हें अच्छा मुनाफा हुआ. आज वे करीब एक एकड़ में केला, शिमला मिर्च और ब्रोकली की सहफसली खेती कर रहे हैं. इस खेती से उन्हें एक फसल पर करीब दो से ढाई लाख रुपये मुनाफा हो रहा है.
किसान प्रमोद वर्मा ने लोकल 18 को बताया कि सहफसली खेती हम कई साल से कर हैं. आज करीब एक एकड़ में केला, शिमला मिर्च और ब्रोकली उगाते हैं. केले को तैयार होने में करीब डेढ़ साल का समय लगेगा. ऐसे में केले के बीच में जो जगह बच जाती हैं, उसमें हमने शिमला मिर्च और ब्रोकली लगाई. इन सब्जियों से लागत निकल आती है, जिससे केले की फसल लागत फ्री हो जाती है.
चलता रहता है क्रम
किसान प्रमोद के अनुसार, ब्रोकली की फसल एक से डेढ़ महीने तक चलेगी और शिमला मिर्च करीब तीन से चार महीने बाद खत्म हो जाएगा. फिर इस खेत में दूसरी फसलों की बुवाई की जा सकती है. जब तक केला तैयार नहीं हो जाता, ये क्रम चलता रहता है.
Tags: Barabanki News, Local18
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||