जानकरी के मुताबिक, सीतापुर जिले के तंबौर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव का रहने वाले कमलेश कुमार की पहली पत्नी का निधन हो चुका है. 40 वर्षीय कमलेश घर संभालने और बच्चों की देखभाल के लिए दोबारा शादी करना चाहते थे, इसलिए अच्छे रिश्ते की तलाश में थे. इसी बीच सीतापुर में ही उनकी मुलाकात एक बिचौलिए से हुई. उसने शादी कराने का आश्वासन दिया. बिचौलिए ने एक युवती का फोटो दिखाया. कमलेश को युवती पसंद आ गई. बिचौलिए ने 30 हजार रुपये बात आगे बढ़ाने के नाम पर लिए.
कुछ दिन बाद बिचौलिया ने बताया रिश्ता पक्का हो गया है. गोरखपुर के खजनी थाना क्षेत्र के भरोहिया गांव के मंदिर पर तीन जनवरी को शादी की बात कही. कमलेश कुमार बिचौलिए की बात पर भरोसा कर पूरे परिवार के साथ शादी करने के लिए गोरखपुर पहुंचे. मंदिर पहुंचे तो दुल्हन अपनी मां के साथ सात फेरे लेने के आई थी. शादी की तैयारियां शुरू हुई. कमलेश ने दुल्हन को शादी का जोड़ा, साजो-श्रृंगार के सामान, नई साड़ियां और ज्वेलरी दी.
पीड़ित कमलेश ने बताया, ‘जयमाल की तैयारी शुरू हो गई. मैं हाथ में वरमाला लेकर दुल्हन का इंतजार कर रहा था. दुल्हन शादी के जोड़े में थी. अचानक वह बाथरूम जाने की बात कहकर वहां से निकली. जब काफी देर तक वह वापस नहीं लौटी तो मैं भी पीछे-पीछे उसे तलाशने के लिए निकला. दुल्हन वहां से गहने और सामान लेकर फुर्र हो चुकी थी.’
अंदर से लॉक था ट्रेन का बाथरूम, RPF को लगी भनक, खुलवाते ही जो दिखा, फटी रह गई आंखें
कमलेश और उसके परिवार को गहरा झटका लगा. दुल्हन को कस्बे में खोजते रहे. मोबाइल पर दुल्हन की फोटो दिखाकर लोगों से पूछने रहे लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. एसपी साउथ जितेन्द्र कुमार ने बताया ‘खजनी थाने की पुलिस को इस तरह की कोई शिकायत नहीं मिली है. अगर पीड़ित पक्ष शिकायत करता है तो पुलिस मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई करेगी.’
Tags: Bizarre news, Gorakhpur news, UP news, Weird news
FIRST PUBLISHED : January 5, 2025, 24:21 IST
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||