• अवैध शराब के अड्डों पर चला आबकारी विभाग का डंडा, 100 किलोग्राम लहन नष्ट व 40 लीटर कच्ची शराब बरामद
• अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की टीम ने चलाया विशेष अभियान, कार्रवाई में सहयोग की अपील
• शराब की दुकानों पर आबकारी टीम के औचक निरीक्षण से विक्रेताओं में मचा हड़कंप
उदय भूमि
रामपुर। जिले में कच्ची शराब का धंधा एक बार फिर से फल फूलने लगा है। इधर कुछ दिनों तक इसपर विराम तो लगा रहा, पर धुंध व कोहरे के बीच यह धंधा फिर परवान चढ़ता दिखाई पड़ रहा है। वर्तमान समय में जनपद के देहात क्षेत्र में कई गांवों में दिनरात कच्ची शराब की भठ्ठिया धड़ल्ले से धधक रही हैं, जिम्मेदार आंखें बंद किये बैठे है। यह जिम्मेदार कोई और नहीं बल्कि संबंधित चौकी एवं थाना पुलिस के साथ आसपास के रहने वाले लोग है। यह इसलिए कि अगर कोई भी अवैध शराब का धंधा होता है, अगर लोग अपनी जागरूकता दिखाए तो यह धंधा शुरु होने से पहले ही बंद हो सकता है। देहात क्षेत्र में होने वाले कच्ची शराब के अवैध को बढ़ावा देने के लिए जितने जिम्मेदार वहां के लोग है, उतना ही पुलिस चौकी व थाना पुलिस भी है। आबकारी विभाग की टीमें दिन-रात छापेमारी और दबिश देने के साथ जागरूकता अभियान चलाकर कार्रवाई में सहयोग की अपील कर रही है।
जिसमें लोग अगर थोड़ी भी अपनी जिम्मेदारी दिखाएं तो विभाग उनकी मदद से पूरी तरह से अवैध शराब के धंधे को खत्म कर सकता है। लेकिन ऐसा नहीं है, बस जब कोई हादसा होता है तो सारा ठिकरा विभाग के ऊपर फोड़ दिया जाता है। कड़ाके की ठंड हो या फिर गर्मी इन सबको भूलकर आबकारी विभाग की टीम दिन-रात छापेमारी और दबिश दे रही है। जिससे जनपदवासी अवैध शराब के सेवन से बच सकें। क्योंकि यह शराब जितनी सस्ती है, उतना खतरनाक भी है। अक्सर लोग सस्ती के चक्कर में अवैध शराब का सेवन कर लेते है और उसका परिणाम कुछ समय बाद उन्हें खराब स्वास्थ्य के साथ जान देकर चुकाना पड़ता है। जिले में अवैध शराब के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए आबकारी विभाग की टीमें दिन-रात छापेमारी के साथ-साथ शराब तस्करों के ठिकानों पर दबिश दे रही है। वहीं अवैध शराब के अड्डों को भी ध्वस्त किया जा रहा है। एक बार फिर से अवैध शराब के अड्डों को नष्ट करते हुए आबकारी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। कार्रवाई के दौरान नदी व नहर किनारे छिपाकर रखें शराब से भरे ड्रम व उपकरण को जब्त किया है।
जिला आबकारी अधिकारी हिम्मत सिंह ने बताया आबकारी आयुक्त द्वारा चलायें जा रहें विशेष प्रवर्तन अभियान के क्रम में संयुक्त आबकारी आयुक्त मेरठ जोन के निर्देशन में उप आबकारी आयुक्त मुरादाबाद प्रभार मुरादाबाद के पर्यवेक्षण में जनपद में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं परिवहन के खिलाफ आबकारी विभाग की टीमें लगातार छापेमारी एवं दबिश दे रही है। शनिवार को आबकारी निरीक्षक अरविंद कुमार मिश्रा, नीरज सिंह, संजय कुमार और अनुपम सिंह की संयुक्त टीम द्वारा बिलासपुर में अवैध एवं कच्ची शराब के निर्माण एवं बिक्री से संबंधित संदिग्ध स्थलों पर मय स्टाफ दबिश दी गई। दबिश के दौरान बेरखेडा- बेरखेड़ी में अवैध एवं कच्ची शराब के निर्माण में प्रयुक्त संसाधनों लहन, भट्टियों, ड्रमों आदि को नष्ट कर लगभग 100 किलोग्राम लहन को मौके पर नष्ट किया गया एवं लगभग 40 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया। आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में 1 अभियोग पंजीकृत किया गया। इसके अलावा टीम द्वारा देशी, विदेशी मदिरा एवं बीयर की दुकानों पर गोपनीय रूप से टेस्ट परचेज कराया गया।
विक्रेता को ओवररेटिंग के संबंध में कड़ी चेतावनी दी गई। पास मशीन द्वारा 100 प्रतिशत बिक्री करने के लिए निर्देशित किया गया। स्टाक एवं ब्रांड की उपलब्धता को लेकर निर्देशित किया कि स्टाक एवं ब्रांड की पर्याप्त उपलब्धता दुकानों पर उपलब्ध रहें। स्टाक व बिक्री रजिस्टरों का मिलान कराया गया। दुकानों में रखी शराब की शीशियों की जांच की गई है। हालांकि चेकिग में कहीं भी मिलावट नहीं पाई गई है। हिदायत दी कि किसी भी ग्राहक को निर्धारित मात्रा से अधिक शराब की बिक्री न करें। इसका उल्लंघन करने पर लाइसेंस निरस्त कराने के साथ ही विधिक कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब हो कि जिले में शराब तस्करों पर कार्रवाई करने के साथ शराब विक्रेताओं की हरेक हरकत पर आबकारी विभाग अपनी नजर बनाए है। जिसकी कमान खुद जिला आबकारी हिम्मत सिंह संभाले हुए है। दुकानों से नियमानुसार बिक्री होती रहे और ग्राहकों से किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार न हो इसके लिए आबकारी अधिकारी खुद जिले की दुकानों की दुकानों का औचक निरीक्षण के लिए निकल पड़ते है।
ऐसा बहुत ही कम देखने को मिलता है कि आबकारी अधिकारी खुद दुकानों का निरीक्षण कर रहे है। कार्यालय में सरकारी कामकाज निपटाने के उपरांत आबकारी अधिकारी किस दुकान का औचक निरीक्षण करेंगे, यह सिर्फ वही जानते है। आबकारी अधिकारी के निरीक्षण में अभी तक किसी भी दुकानों में कोई गड़बड़ी नहीं मिली है। मगर आबकारी अधिकारी के निरीक्षण के समय शराब विक्रेताओं में उनका डर बरकरार रहता है। उन्हें भी लगता है कहीं दुकान में किसी प्रकार की कमी न रह जाए, नहीं तो आबकारी अधिकारी की फटकार मिलनी तय है। वहीं आबकारी विभाग की टीमों ने भी अलग अलग स्थानों में जिले में स्थित शराब की दुकानों में निरीक्षण करते हुए स्थिति का जायजा लिया और निरीक्षकों के द्वारा बार कोड से शराब की बोतल की गुणवत्ता चेक की गई। विक्रेताओं को पास मशीन का संचालन सुचारु रुप से चालू रखने और साफ-सफाई के कड़े निर्देश दिए हैं। उन्होंने पास मशीन से ही शराब बिकी पर जोर देते हुए इसके संचालन में कोताही न बरतने की सख्त हिदायत दी।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||