Image Slider

-अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की टीम ने तस्करों के अड्डे पर दी दबिश
-शराब की दुकानों का किया औचक निरीक्षण, विक्रेताओं को दिए नियमानुसार बिक्री के निर्देश

उदय भूमि
गौतमबुद्ध नगर। अवैध शराब के धंधे से जुड़े कारोबारियों को जड़ से खत्म करने के लिए आबकारी विभाग की टीम हर दिन कार्रवाई में नया परिवर्तन कर रही है। जिला आबकारी अधिकारी ने जिले में चल रहे प्रवर्तन अभियान के तहत जिले में बिकने वाली अवैध और जहरीली शराब पर शिकंजा कसने के निर्देश दिए है। अवैध और नकली शराब कारोबारियों के खिलाफ मुहिम भी लगातार जारी है। भले ही नववर्ष का पर्व सकुशल संपन्न हो गया हो, मगर अभी भी आबकारी विभाग को फुर्सत नहीं है। बिना थके और बिना रुके हर दिन नए अभियान और जोश के साथ आबकारी विभाग की टीम अपनी कार्रवाई को अंजाम दे रही है। जिनका मकसद सिर्फ एक ही है, जिले में अवैध शराब के कारोबार में शामिल लोगों को जेल भेजना है। रेस्टोरेंट, बार व होटल और ढाबों पर बिना लाइसेंस एवं अवैध शराब की बिक्री को लेकर आबकारी विभाग पहले ही सतर्क हो गया हैं। नेशनल हाईवे पर वाहनों की चेकिंग के साथ-साथ ट्रेन एवं बस में सफर करने वाले यात्रियों की भी चेकिंग की जा रही हैं।

अवैध शराब की बिक्री एवं निर्माण व परिवहन पर रोक लगाने के लिए जिले में आबकारी विभाग विशेष प्रवर्तन अभियान चला रहा है। जनपद में चल रहे विशेष अभियान के तहत आबकारी की कई टीमें गठित की गई है। यह टीमें नियमित रूप से रेस्टोरेंट, बार, ढाबे, शराब की दुकान, चेक पोस्ट, बॉर्डर क्षेत्रों में छापेमारी कर रही रही है। जिला आबकारी अधिकारी के सख्त निर्देश है कि बगैर अनुमति के किसी भी कार्यक्रम में शराब परोसे जाने की शिकायत मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी। आबकारी विभाग की टीमे अपनी कार्रवाई से जिले में शराब तस्करी का कारोबार करने वाले हो या फिर बाहरी राज्यों में शराब तस्करी करने वाले माफिया के मंसूबों पर पानी फेरने का काम कर रही है। दिल्ली, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश की शराब को अवैध तरीके से गाजियाबाद में आने से रोकने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इसके अलावा मुख्य मार्गों एवं संवेदनशील क्षेत्रों में छापेमारी की कार्यवाही चल रही है। जिसमें आबकारी विभाग को सफलता भी मिल रही है। इसी के साथ शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग करने वाले विक्रेताओं पर भी अपनी नजर बनाए हुए है। इसी क्रम में आबकारी विभाग की टीम ने शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया तस्कर क्षेत्र की दुकानों और बाहरी राज्यों की शराब खरीद कर उक्त शराब को रात में दुकानें बंद होने के बाद उसी शराब को महंगे दामों में बेचता था।

जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया जनपद में अवैध शराब के बिक्री और परिवहन के खिलाफ जिले में विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीम द्वारा लगातार कार्रवाई भी की जा रही है। आबकारी निरीक्षक नामवर सिंह की टीम द्वारा शुक्रवार रात को विभिन्न स्थानों पर दबिश एवं चेकिंग की गई। थाना घरभरा रोड कासना पुस्ते के पास अवैध रुप से शराब तस्करी कर रहे राहुल गौतम पुत्र प्रकाश को गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से 96 पव्वा क्रेजी रोमियो व्हिस्की अरुणाचल प्रदेश मार्का 180 एमएल एवं 30 पौवे 200 एमएल मिस इंडिया उत्तर प्रदेश मार्का बरामद किया गया। जिसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया। जनपद को शराब तस्करों के कब्जे से मुक्त रखने की मुहिम निरंतर चलाई जा रही है। इसमें कामयाबी भी मिल रही है। सभी आबकारी निरीक्षक गंभीरता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं।

आबकारी निरीक्षकों को समय-समय पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाते हैं ताकि शराब तस्करों की बदली रणनीति को नाकाम किया जा सके। वहीं आबकारी निरीक्षक आशीष पाण्डेय, डॉ. शिखा ठाकुर, गौरव चन्द, चन्द्रशेखर, अभिनव शाही, रवि जायसवाल की टीम द्वारा दुकानों पर चेकिंग की गई। नगला चरणदास, गेजा कार मार्केट एवं याकूबपुर, छपरौला, धूम मानिकपुर, बढ़पुरा स्थित, देशी, विदेशी, बियर की दुकानों का निरीक्षण किया गया एवं कैनटीन की गहनता से चेकिंग की गई। सभी दुकानों पर नियमों को सुनिश्चित कराने के साथ ही दुकानों पर गोपनीय टेस्ट परचेज करवाया गया। निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर बिक्री न हो साथ ही सभी दुकानों पर सीसीटीवी रिकॉर्डिंग सहित संचालित हो रही हैं या नहीं सुनिश्चित किया गया। दुकानों पर गोपनीय रूप से टेस्ट परचेज कराया गया। आबकारी टीम द्वारा दुकानों पर स्टॉक का मिलान कर सभी विक्रेताओं को नियमानुसार दुकानों को संचालित करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||