-डीएम ने स्टेशन अधिकारियों संग लिया जायजा, एसपीजी की फुल ड्रेस रिहर्सल
गाजियाबाद। PM Narendra Modi कल यानि कि रविवार को सुबह 11 बजे दिल्ली के न्यू अशोक नगर में नमो भारत ट्रेन का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री का कार्यक्रम फाइनल होने के बाद शनिवार को जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक, एडीसीपी क्राइम सच्चिदानंद एवं अन्य अधिकारियों के साथ साहिबाबाद रेलवे स्टेशन पर तैयारियों का जायजा लिया। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार को साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर के बीच दिल्ली-मेरठ नमो भारत टे्रन कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे अतिरिक्त खंड का उद्घाटन करेंगे। रविवार शाम 5 बजे से नमो भारत ट्रेनें 15 मिनट की आवृत्ति पर जनता के लिए उपलब्ध होंगी। इस उद्घाटन के साथ नमो भारत ट्रेन दिल्ली पहुंचेगी, जिससे दिल्ली में रहने वाले लोगों के लिए मेरठ तक का सफर आसान हो जाएगा। प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनजर शनिवार को एसपीजी ने फुल डे्रस रिहर्सल भी की। वहीं, प्रधानमंत्री हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पहुंचेंगे। यहां से वह सड़क मार्ग से फ्लीट में साहिबाबाद नमो भारत स्टेशन पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री के आगमन के चलते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पहुंचेंगे।
मुख्यमंत्री के अलावा कैबिनेट मंत्री व राज्यमंत्री भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। प्रधानमंत्री के आगमन के चलते रूट डायवर्जन किया गया गया है। यह रूट डायवर्जन सुबह 7 बजे से कार्यक्रम के समापन होने तक जारी रहेगा। एडीसीपी ट्रैफिक पीयूष कुमार सिंह ने रूट डायवर्जन के लिए एडवाइजरी जारी कर दी हैं। कई मार्गों पर रूट डायवर्जन किया गया है। रविवार शाम 5 बजे से शुरू होने वाली नमो भारत ट्रेनें 15 मिनट के अंतराल पर जनता के लिए शुरू होंगी। दिल्ली से मेरठ जाने वाले स्टेशन न्यू अशोक नगर स्टेशन से मेरठ साउथ तक का स्टैंडर्ड कोच के लिए 150 रुपए और प्रीमियम कोच के लिए 225 रुपए किराया हैं। सभी यात्रियों की सहायता और सुविधा के लिए प्रत्येक ट्रेन में एक ट्रेन अटेंडेंट उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त आपातकालीन स्थिति में मदद के लिए कोच के अंदर और प्लेटफॉर्म स्क्रीन दरवाजों पर एक पैनिक बटन दिया गया है। मौजूदा समय में साहिबाबाद मेरठ दक्षिण के बीच कॉरिडोर का 42 किलोमीटर लंबा हिस्सा चालू है,जिसमें 9 स्टेशन हैं।
प्रधानमंत्री द्वारा इसका उद्घाटन किए जाने के बाद नमो भारत टे्रन कॉरिडोर का परिचालन खंड 55 किलोमीटर तक बढ़ जाएगा, जिसमें कुल 11 स्टेशन होंगे। इसका परिचालन शुरू होने से मेरठ शहर अब नमो भारत के जरिए दिल्ली से सीधे जुड़ गया है। इससे यात्रा का समय एक तिहाई कम हो जाएगा, जिससे यात्री न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ तक सिर्फ 40 मिनट में यात्रा कर सकेंगे। न्यू अशोक नगर-सराय काले खां और मेरठ साउथ-मोदीपुरम में निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। पूरे दिल्ली-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर के परिचालित हो जाने के बाद सड़कों से लगभग एक लाख से अधिक निजी वाहनों की संख्या कम होगी और सालाना 2.5 लाख टन कार्बन उत्सर्जन को कम किया जा सकेगा। 13 किलोमीटर के सेक्शन में से छह किलोमीटर हिस्सा भूमिगत है, जिसमें कॉरिडोर का आनंद विहार आरआरटीएस स्टेशन शामिल है। यह पहली बार है जब नमो भारत ट्रेनें भूमिगत सेक्शन में दौड़ेंगी। इस सेक्शन में दूसरा स्टेशन न्यू अशोक नगर एक एलिवेटेड स्टेशन है। दोनों स्टेशन दिल्ली में स्थित हैं। नमो भारत स्टेशनों को इस तरह से डिजाइन और निमिज़्त किया गया है कि उन्हें जहां भी संभव हो, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और मेट्रो स्टेशन जैसे मौजूदा सार्वजनिक परिवहन के साधनों से सहजता से एकीकृत किया जा सके।
यात्री यहां से मेरठ साउथ की यात्रा महज 35 मिनट में तय कर सकेंगे। इस स्टेशन को इस प्रकार डिजाइन किया गया है कि यह सार्वजनिक परिवहन के मौजूदा छह माध्यमों के बीच मल्टी-मॉडल इंटीग्रेशन की सुविधा प्रदान करेगा। इसमें स्वामी विवेकानंद (आनंद विहार) और कौशांबी स्थित आईएसबीटी, मेट्रो के दो कॉरिडोर (पिंक और ब्लू लाइन), आनंद विहार रेलवे स्टेशन और सिटी बस स्टैंड शामिल हैं। न्यू अशोक नगर दिल्ली सेक्शन पर परिचालित होने वाला पहला एलिवेटेड नमो भारत स्टेशन है।यहां पर दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर, न्यू अशोक नगर मेट्रो स्टेशन को 20 मीटर की ऊंचाई पर क्रॉस करता है। प्रधानमंत्री के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के भी आने की संभावना है। स्कूली बच्चे भी पीएम के साथ ट्रेन में सफर कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री के आज यानि कि रविवार को नमो भारत स्टेशन साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर दिल्ली जाने के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो गई है। प्रधानमंत्री के प्रस्तावित रूट व नमो भारत स्टेशन को स्वागत के लिए सजाया-संवारा गया हैं। आवागमन मार्ग को रंग-रोगन कर चमकाने व साफ-सफाई का काम युद्धस्तर पर किया गया। पेड़ों की छंटाई के साथ डिवाइडर को चमकाया गया है। नमो भारत स्टेशन, रैंप, ग्रिल आदि को फूलों से सजाया गया है। इस पूरे मार्ग पर पडऩे वाले डिवाइडर, चौराहों, तिराहों पर रंग-बिरंगे फूल वाले पौधों को लगाए गए हैं। नमो भारत स्टेशन, रैंप, ग्रिल आदि को फूलों से सजाया गया है। ऊपर पर्दे लगाए गए हैं। शनिवार को फुल ड्रेस रिहर्सल भी हुई। एसपीजी के साथ स्थानीय पुलिस ने फुल ड्रेस रिहर्सल की। प्रधानमंत्री हिंडन एयरफोर्स स्टेशन से फ्लीट के जरिए मोहन नगर से वसुंधरा फ्लाईओवर होते हुए नमो भारत स्टेशन साहिबाबाद पहुंचेंगे।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||