Image Slider

इन दिनों शादी के नाम पर फ्रॉड करने वाले गिरोह काफी एक्टिव हैं. ये गिरोह ऐसे लोगों को टारगेट करते हैं जिनकी शादी हो नहीं पा रही है. या फिर वो लोग जिनकी पहली बीवी मर गई है या उनका तलाक हो चुका है. ऐसे लोगों को दूसरी शादी का सपना दिखाकर उनसे ठगी करना आसान होता है. यूपी के गोरखपुर में एक बिचौलिए ने दूसरी शादी का सपना दिखाकर एक किसान को चूना लगा दिया.

मामला गोरखपुर के खजनी थाना क्षेत्र का है. यहां एक किसान अपने पिता के साथ मंदिर में दूसरी शादी करने आया था. मंदिर में दुल्हन अपनी मां के साथ पहले से मौजूद थी. किसान ने अपनी दूसरी बीवी को जयमाला से पहले पहनने के लिए सुहाग का जोड़ा, गहने और कैश भी दिया. लेकिन उसके अरमानों पर महिला ने पानी फेर दिया. बाथरुम जाने के बहाने दुल्हन मंदिर से सारा कैश और गहने लेकर फरार हो गई.

बिचौलिए ने तय करवाया था रिश्ता
सीतापुर के तंबौर के रहने वाले कमलेश कुमार ने बताया कि उसकी पहली बीवी की मौत हो चुकी है. ऐसे में वो काफी समय से अकेला था. गुजारे के लिए वो खेती करता है. इस बीच उसने अपने बच्चों की देखभाल के लिए दूसरी शादी का फैसला किया. बिचौलिए से संपर्क कर उसने अपने लिए दूसरी बीवी ढूंढी. इसके बदले बिचौलिए ने उससे तीस हजार रुपए भी लिए. लेकिन उसे क्या पता था कि आगे उसके साथ ठगी होने वाली है.

भाग गई दुल्हन
बिचौलिए के कहे अनुसार तीन जनवरी को शख्स खजनी के भरोहिया मंदिर गया. वहां दुल्हन को गहने और कपड़े देकर वो जयमाला के लिए इंतजार करने लगा. लेकिन काफी देर बाद भी दुल्हन नहीं आई. जब बाथरुम जाकर देखा तो पता चला कि महिला अपनी मां के साथ गहने लेकर फरार हो चुकी है. शादी का सारा सामान भी गायब हो चुका था. हालांकि, इसके बाद शख्स ने पुलिस में बिना शिकायत दर्ज किये ही वहां से जाना मुनासिब समझा.

Tags: Khabre jara hatke, Looter bride, Second marriage, Shocking news, Unique news, Unique wedding, Weird news

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||