नेत्रहीन बच्चे आसानी से कर सकेंगे चेहरे की पहचान
अब नेत्रहीन व्यक्ति भी चेहरे की पहचान आसानी से कर सकेंगे. इसके लिए एमआइटी के 2 छात्रों ने एक चश्मा तैयार किया है, जिससे वह आइओटी सेंसर के उपयोग के माध्यम से अपने परिवेश की जानकारी आडियो रूप में प्राप्त कर सकते हैं. एमआइटी कालेज के छात्रों ने IIT मुंबई में आयोजित तीन दिवसीय एशिया का लार्जेस्ट टेकफेस्ट 24 में प्रतिभाग किया.
इस आयोजन में कंप्यूटर साइंस विभाग के 2 छात्र धैर्य सारस्वत’ और शाश्वत सिंघल जोकि हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों द्वारा स्थापित स्टार्टअप कैडर टेक्नोलाजीज सर्विसेज से इंटर्नशिप कर रहे हैं. कैडर टेक मुख्य रूप से उन्हें असिस्टिव टेक्नोलाजीज पर रिसर्च कर रहा है. जिसके सहयोग से उन्होंने एक ऐसा स्मार्ट चश्मे का आविष्कार किया गया है.
इस चश्मे की मदद से नेत्रहीन व्यक्ति चेहरे की पहचान, वस्तु का पता लगाना और आइओटी सेंसर के उपयोग के माध्यम से अपने परिवेश की जानकारी आडियो रूप में प्राप्त कर सकते हैं. अपने इस आविष्कार को प्रदर्शित करने के लिए दोनों छात्रों को IIT मुंबई में कंपनी के इंडिया ऑफिस की ओर से प्रदर्शन के लिए नियुक्त किया गया है.
कॉलेज के डॉयरेक्टर ने दी बधाई
एमआईटी कॉलेज के डायरेक्टर रोहित गर्ग ने बताया कि हमारे कॉलेज के दो बच्चों ने नेत्रहीन लोगों के लिए बहुत अच्छा प्रोजेक्ट बनाया है. इसके लिए वह अपने कॉलेज के शिक्षा को और इन दोनों बच्चों को बहुत बधाई देते हैं. इसके साथ ही मेरा मानना है कि यह प्रोजेक्ट नेत्रहीन लोगों के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगा.
वहीं, एमआईटी कॉलेज के प्रोफेसर डॉ राजीव कुमार ने बताया कि हमारे डिपार्टमेंट के दो बच्चों ने एक नई रिसर्च की है. जिसमें नेत्रहीन लोगों को देखने में काफी हेल्प मिल सकती है. इससे वह अपने नजरिए को कहीं भी बदलकर मूव कर सकते हैं.
Tags: Local18, Moradabad News, New Invention, UP news
FIRST PUBLISHED : January 3, 2025, 11:22 IST
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||