Image Slider

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू यादव ने बिहार CM नीतीश कुमार को महागठबंधन में शामिल होने का ऑफर दिया है। उन्होंने कहा कि ‘नीतीश कुमार के लिए हमारे दरवाजे तो खुले ही हैं। नीतीश को भी खोलकर रखना चाहिए। नीतीश अगर आते हैं तो साथ क्यों नहीं लेंगे ?

.

एक निजी चैनल से नए साल के पहले दिन बातचीत के दौरान लालू यादव ने ये बातें कही हैं।

लालू के बयान पर तेजस्वी यादव ने कहा ‘मीडिया के सवालों को टालने के लिए राजद सुप्रीमो ने ऐसा कहा था। मैं पहले ही साफ कर चुका हूं कि नीतीश के लिए हमारे दरवाजे बंद हैं।’

सीएम नीतीश से गुरुवार को मीडिया ने लालू के ऑफर को लेकर सवाल किया तो मुख्यमंत्री ने हाथ जोड़ लिए, मुस्कुराते हुए कहा क्या बोल रहे हैं?।

मौके पर मौजूद राज्यपाल आरिफ खान ने कहा कि ‘आज शपथ ग्रहण का दिन है। पॉलिटिकल बातें नहीं करनी चाहिए।’ लालू-तेजस्वी से मुलाकात के सवाल पर कहा ‘इन सभी लोगों से 1975 से रिश्ता रहा है। इनके शहर आया हूं। मिलना हमारा फर्ज बनता है। सभी बातों को राजनीति के चश्मे से नहीं देखना चाहिए।’

नीतीश कुमार की सरकार का जाना तय

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नए साल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दी है, लेकिन ये दावा भी किया कि इस साल नीतीश सरकार की विदाई तय है। ‘नए साल में नई सरकार बनाएंगे। वहीं नए साल में नई सरकार चुनाव से पहले या बाद बनने के सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि आप लोगों को चर्चा चाहिए।’

तेजस्वी ने कहा कि, ‘ठंडा है भुजा खाएं मजा लीजिए, हमारे चाचा नीतीश कुमार को हम नए साल की शुभकामनाएं देते हैं, और इनका यह अलविदा वाला साल है और इनका जाना तय है।’

राज्यपाल के शपथ ग्रहण समारोह में तेजस्वी यादव और सीएम नीतीश कुमार आमने-सामने हुए। तेजस्वी ने हाथ जोड़े तो नीतीश ने तेजस्वी के कंधे पर हाथ रख दिया और मुस्कुराते हुए आगे बढ़ गए।

तेजस्वी ने आगे कहा था कि ‘नए साल पर हमने संकल्प लिया है कि इस बार बिहार से बेरोजगारी और पलायन को खत्म करेंगे। नए साल में हम नई सरकार बनाएंगे। हम ऐसी सरकार बनाएंगे, जहां पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, सुनवाई और कार्रवाई होगी।

जहां अफसरशाही खत्म होगी, सभी लोगों का आशीर्वाद हमारे साथ रहा तो हम अपने संकल्प में सफल होंगे। इस नए साल में हमें बिहार को आगे ले जाना है। खेत में 20 साल से एक ही ब्रांड का बीज अगर डालेंगे तो खेत और फसल दोनों बर्बाद होगी। इसलिए अब समय आ गया है, कि नए ब्रांड का नया बीज डाला जाए।’

लालू के बयान पर बीजेपी बोली- वो लोकसभा चुनाव के रिजल्ट से डरे हुए हैं

  • बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, ‘नीतीश जी लालू जी की नस-नस जानते हैं कि कैसे उन्होंने बिहार को लूटा है। डरी हुई पार्टी (RJD) का क्या है, ये तो डरे हुए लोग हैं। लालू जी डरे हुए हैं कि NDA ने उन्हें लोकसभा चुनाव में बुरी तरह हराया है, ये फिर से हरा देंगे।’
  • केंद्रीय मंत्री और जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा ‘लालू जी क्या बोलते हैं, नहीं बोलते हैं। वो लालू जी जानें। हम लोग एनडीए में हैं और एनडीए में ही रहेंगे।’
  • भाजपा प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा ‘घोटाला सम्राट लालू यादव, आप सीएम को क्या माफ करेंगे।मुख्यमंत्री आपको माफ कर दें, क्योंकि आपने अपने शासनकाल में भ्रष्टाचार का रिकॉर्ड बनाया है।’
  • मंत्री मंगल पांडेय ने कहा ‘सपने देखते रहते हैं।
  • बीजेपी विधायक हरिभूषण बचौल ने कहा ‘लालू परिवार सपने देखते रहता है। कोई कहीं नहीं जाने वाला है। 2025 एक बार फिर से नीतीश होंगे।

भाई वीरेंद्र के बयान के बाद शुरू हुई बयानबाजी

आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के करीबी और राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने सीएम नीतीश कुमार को लेकर 24 दिसंबर को खगड़िया में कहा कि ‘राजनीति में कोई भी परमानेंट दोस्त और दुश्मन नहीं होता। अगर नीतीश कुमार सांप्रदायिक शक्तियों को छोड़कर आएंगे तो हम स्वागत करेंगे। उनका भी मन सांप्रदायिक शक्तियों के साथ रहकर भर चुका है।’ मनेर से आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने संभावनाओं को लेकर कहा है कि ‘राजनीति में कुछ भी संभव है।’

भाई वीरेन्द्र के बयान के बाद सियासी बयानबाजी तेज हो गई। दिलीप जायसवाल ने कहा था कि ‘दिन में सपना देखने लगे हैं। सत्ता की बेचैनी में पागल हो गए हैं। पागलपन में कुछ से कुछ बयान देते रहते हैं। इस तरह का बयान देकर अपने आप को ठगने का काम कर रहे हैं। वहीं डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा था कि जंगलराज वालों को बिहार में दोबारा मौका नहीं मिलेगा।

—————————————

ये खबर भी पढ़ें:

मेरी उम्र कच्ची, लेकिन जुबान पक्की:सीतामढ़ी में बोले तेजस्वी- सीएम टायर्ड हो चुके हैं, उनके लिए आरजेडी के सारे दरवाजे बंद

सीतामढ़ी में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है। कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के लिए आरजेडी के सभी दरवाजे पूरी तरीके से बंद हैं। उनके साथ सरकार चलाना अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारने जैसा है। तेजस्वी की बस उम्र कच्ची है, बाकी जुबान पक्की है। पूरी खबर पढ़ें

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||