-नगर आयुक्त ने अधिकारियों सहित मल्टीलेवल पार्किंग की व्यवस्थाओं का लिया जाएजा
-पहले दिन नए साल पर मल्टी लेवल कार पार्किंग का 35 से 40 यूजर ने उठाया लाभ
-मल्टी लेवल कार पार्किंग शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में होगी लाभदायक, 20 चार्जिंग स्टेशन की सुविधा उपलब्ध
गाजियाबाद। आखिर लंबे इंतजार के बाद नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बुधवार को नववर्ष-2025 पर नया बस अड्डा के पीछे निर्मित की गई मल्टीलेवल पार्किंग की शहरवासियों को सौगात दे दी। नववर्ष पर मल्टीलेवल पार्किंग की शुरुआत होने से लोगों को वाहन पार्किंग करने के लिए अब सुविधा मिल सकेगी। मल्टीलेवल पार्किंग के साथ-साथ इसमें 20 चार्जिंग स्टेशन की सुविधा भी नगर निगम द्वारा उपलब्ध कराई गई हैं। बुधवार को नगर आयुक्त ने चीफ इंजीनियर एनके चौधरी, पार्किंग प्रभारी डॉ. संजीव सिन्हा, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी सुनील कुमार राय, उद्यान प्रभारी डॉ. अनुज कुमार सिंह आदि अधिकारियों एवं निर्माण कंपनी के डायरेक्टर सुनील गर्ग की मौजूदगी में मल्टीलेवल पार्किंग का शुभारंभ किया। मल्टीलेवल पार्किंग का सभी अधिकारियों ने अंदर निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। पार्किंग में सुविधा को वहां उपस्थित लोगों को अवगत भी कराया गया।
मल्टीलेवल पार्किंग में पहले दिन 35 से 40 वाहन पार्किंग में खड़े हुए। शहरवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए मल्टीलेवल पार्किंग की शुरुआत होने पर इसकी शुभकामनाएं भी दी गई। नगर निगम के पार्किंग प्रभारी डॉ.संजीव सिन्हा ने बताया कि शहर में मल्टी लेवल कार पार्किंग की शुरुआत हो गई है। इस मल्टीलेवल पार्किंग का सुनील गर्ग एंड कंपनी द्वारा निर्माण कराया गया। इस मल्टीलेवल पार्किंग का एक साल में निर्माण हुआ है। 38 करोड़ रुपए की धनराशि से इसका निर्माण हुआ। शहर में यह दूसरी मल्टीलेवल पार्किंग होगी। इस पार्किंग में 20 चार्जिंग स्टेशन भी बनाए गए हैं। इससे इलेक्ट्रिक वाहन स्वामियों को लाभ मिलेगा। कार पार्किंग की व्यवस्था को पहले से ही ऑनलाइन जानकारी लोग ले सकते हैं। इसमें कैश के अलावा ऑनलाइन तथा फास्टैग के जरिए भुगतान की सुविधा रहेगी।
पार्किंग में जगह को देखने के लिए उपकरण भी लगाए गए हैं। इसमें लिफ्ट की सुविधा,महिला-पुरुष शौचालय बनाए गए हैं। मल्टीलेवल पार्किंग में चार पहिया वाहनों के तीन घंटे के 25 रुपए,12 घंटे के लिए 100 रुपए और दिन और रात्रि में 200 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है। इसके अलावा दो पहिया वाहनों के लिए तीन घंटे के लिए 10 रुपए,12 घंटे के लिए 50 रुपए निर्धारित किए गए हैं। साइकिल के लिए 4 घंटे के लिए 5 रुपए और 12 घंटे के लिए 20 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है। इसके अलावा महीने का पार्किंग पास बनाने की सुविधा भी दी गई है। जिसमें चार पहिया वाहनों के लिए 12 घंटे के 1500 रुपए और दिन व रात रात के लिए 12 घंटे के लिए 1750 रुपए निर्धारित किए गए हैं। दोपहिया वाहनों के लिए 12 घंटे के 600 रुपए और रात में वाहन खड़ा करने के लिए 12 घंटे के 700 निर्धारित किए गए हैं।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||