Image Slider


प्रतापगढ़. प्रतापगढ़ में प्रेमिका को लेकर प्रेमी होटल में पहुंचा. होटल में 24 घंटे साथ रहने के बाद प्रेमिका के अपहरण की झूठी सूचना देना और 5 लाख की फिरौती की डिमांड करना प्रेमी शिवा यादव को भारी पड़ गया है. वैसे तो प्रेमी प्रेमिका निकले थे प्यार परवान चढ़ाने के लिए लेकिन एक गलती ने जेल की सैर करा दी है. प्रेमिका की मां रानी देवी की शिकायत पर पुलिस ने अपहरण और रंगदारी मांगने की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है. लड़की का मेडिकल कराके कोर्ट के समक्ष बयान दर्ज कराए.

मामला 4 जनवरी का है. प्रेमी शिवा यादव और उसके दोस्त की बहन के बीच महीने से प्रेम प्रसंग चल रहा था. 4 जनवरी को प्रेमिका परीक्षा देने के बहाने अपने घर से निकली, लेकिन वह कॉलेज जाने के बजाय अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. दोनों लखनऊ के एक होटल में रुक गए. वहीं प्रेमी शिवा ने अपनी प्रेमिका के भाई अनिल यादव के मोबाइल पर प्रेमिका के अपहरण की सूचना दी. हाथ-बंधे अपहरण की एक फोटो भेज दी. इसके बाद प्रेमी ने प्रेमिका के भाई अनिल से 5 लाख की फिरौती की डिमांड करते हुए उसके व्हाट्सअप पर चैट भी किया. अपने बहन की अपहरण की फोटो देख भाई और उसकी मां परेशान हो उठे. युवती की मां ने 5 जनवरी की सुबह थाने पहुंच अपहरण और फिरौती का मुकदमा दर्ज कराया. फोटो देख प्रतापगढ़ पुलिस के अफसर भी सक्रिय हो गए. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया. पुलिस ने प्रेमी-प्रेमिका को रायबरेली और प्रतापगढ़ के बॉर्डर पर बरामद करते हुए थाने लेकर आई. पुलिस ने तफ्तीश शुरू की तो अपहरण और फिरौती के लिए गढ़ी झूठी कहानी का पर्दाफाश हो गया. प्रेमी ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी प्रेमिका के घरवालों को अपहरण की सूचना देते हुए फिरौती की मांग की थी.

कैसे हुआ दोनों में प्यार?
शिवा और उसकी प्रेमिका एक ही गांव के रहने वाले हैं. उदयपुर थाना क्षेत्र के ननौती भोला का पुरवा गांव के निवासी हैं. शिवा और प्रेमिका का भाई असम में बावर्ची का काम करते हैं. अपने दोस्त के घर शिवा का आना-जाना लगा रहता था. इसी दौरान शिवा उसकी बहन से दिल हार बैठा. कई महीनों से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. शिवा ने अपहरण और फिरौती की झूठी कहानी गढ़कर परिजनों को गुमराह करना चाहता था. प्रेमी प्यार के चक्कर में जेल की हवा खाने हवालात पहुंच गया.

FIRST PUBLISHED : January 6, 2025, 16:18 IST

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||