Image Slider

ग्रेटर नोएडा. नया साल दरवाजे पर दस्तक दे रहा है. उसके स्वागत के लिए आपने भी तैयारियां कर ली होंगी. इस मौके पर जश्न की बात ही न पूछिए. जश्न का माहौल पूरे ग्रेटर नोएडा में देखने को मिलता है. अगले दो दिनों तक भीड़-भाड़ वाले जगहों पर मजमा लगा रहेगा. ऐसे में मॉल और बाजारों की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा कड़े प्रबंध किए गए हैं. इसके लिए पूरे शहर को तीन सुपर जोन, 10 जोन, 27 सेक्टर और 119 सब सेक्टरों में बांटा गया है.

ये अफसर तैनात
ग्रेटर नोएडा जोन में 8 डीसीपी, 5 एडीसीपी, 15 एसीपी 75 निरीक्षक, 750 दरोगा, 117 महिला दरोगा, 1470 हेड कांस्टेबल, समेत 4000 पुलिसकर्मी और 1000 ट्रैफिक पुलिस दिन-रात सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करेंगे.

पीएसी के जवान मुस्तैद
पीएसी को भी ड्यूटी में लगाया गया है. ये सभी दंगा निरोधक उपकरणों के साथ तैयार रहेंगे. पीआरबी और पीसीआर वाहनों द्वारा भी लगातार पेट्रोलिंग की जाएगी. पीनाक कमांडो और क्युआर की टीमें रिजर्व रखी गई हैं. मॉल और भीड़-भाड़ वाले जगहों पर संदिग्ध व्यक्तियों के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा. ड्रोन सर्विलांस की टीमें चप्पे-चप्पे पर नजर रखे हैं.

चाहे मॉल हो या क्लब, या सामुदायिक केंद्र बिना प्रशासन की अनुमति के यहां कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं करने दिया जाएगा. यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए सभी वाहन तय किए गए पार्किंग स्थल पर ही खड़े करें. इसके अलावा कहीं कोई वाहन खड़ा मिलता है तो उसे क्रेन से उठा लिया जाएगा. यातायात प्रबंधन की जिम्मेदारी संबंधित अथॉरिटी की होगी.

ओवर स्पीड के लिए 115 पॉइंट
गौतमबुद्ध नगर जिले में ओवर स्पीड को कंट्रोल करने के लिए यातायात पुलिस और स्थानीय पुलिसबल की सहायता से 115 पॉइंटों पर जिग जैग बैरियर लगाकर चेकिंग की जाएगी. 30 जगहों पर नशे में वाहन चलाने वालों पर एक्शन लिया जाएगा.

Tags: Greater Noida Latest News, Greater noida news, Local18

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||