Image Slider

गाजियाबाद. एक युवक से बनारस में शिवकथा के दौरान महिला से मुलाकात हुई. कथा के दौरान दोनों में बातचीत शुरू हो गयी. महिला ने उसे ऐसी बात बताई, जिसे सुनकर युवक ने उस पर भरोसा कर लिया. बाद में महिला भी गाजियाबाद पहुंच गयी. यहां पर युवक के साथ कांड हो गया. फिर वो भागकर पुलिस के पास पहुंचा और बोल मैं लुट गया हूं, मेरी मदद करो. पुलिस ने टीम गठित कर महिला समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

गाजियाबाद के मुरादनगर पुलिस को राधेश्‍याम ने सूचना दी कि अज्ञात अभियुक्तों द्वारा झांसे में लेकर 300 ग्राम सोने के सिक्के बेचने के एवज में नौ लाख रुपये ठग लिए हैं. पुलिस ने टीम गठन कर तलाश शुरू की. स्वाट टीम ग्रामीण जोन व थाना मुरादनगर पुलिस टीम ने छह आरोपियों भलवा, मेरेनाम, रघुवीर,अंटे, आरद और पायल को पेरीफैरल पुल दुहाई से गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से दो लाख 45 हजार रुपये बरामद हुए.

इस तरह करते थे ठगी

अभियुक्तों ने बताया कि वे घुमन्तू जाति के हैं और अलग-अलग जगहों पर झुग्गी लगाकर रहते हैं. हमारी साथी पायल से मुलाकात बनारस में राधेश्‍यम से एक शिव कथा में हुई थी. जहां पर महिला ने उसे बातों में लेकर बताया कि हमारे पास बहुत सारे सोने के सिक्के हैं, जिन्हें हम सस्ते दाम पर बेचना चाह रहे हैं. वो बातों में आ गया और 23 दिसंबर को राधेश्याम से सोने के सिक्के देने के बदले नौ लाख रुपये ठग लिए थे. यह वही पैसे हैं जो हमारे हिस्से में आये थे. बाकी रुपयों को एक बाबा जिसका नाम पता नहीं है. जो मेरठ में रहता है, वह लेकर भाग गया है, ये उसी के पास सिक्के हैं. हम उसका पता नही जानते हैं. पुलिस छह आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. सोने के सिक्‍के देने वाले की तलाश कर रही है. आरोपी पहले भी इस तरह से कई लोगों को ठग चुके हैं.

Tags: Ghaziabad News, Ghaziabad Police

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||