Image Slider

चेन्नई5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

राष्ट्रीय महिला आयोग की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी जांच के लिए सोमवार को अन्ना यूनिवर्सिटी पहुंची।

चेन्नई की अन्ना यूनिवर्सिटी रेप केस की जांच शुरू हो गई है। महिला आयोग की तरफ से गठित फैक्ट फाइंडिंग टीम सोमवार को विश्वविद्यालय पहुंची। टीम यूनिवर्सिटी के अधिकारियों, पीड़ित, उसके परिवार और गैर सरकारी संगठनों से बातचीत करेगी।

23 दिसंबर की रात 8 बजे अन्ना यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग की सेकेंड ईयर स्टूडेंट के साथ रेप हुआ था। इस मामले पर मद्रास हाईकोर्ट में 28 दिसंबर को सुनवाई हुई थी। जस्टिस एस एम सुब्रमण्यम और जस्टिस वी लक्ष्मीनारायण की वेकेशन बेंच ने 2 जनहित याचिकाओं पर सुनवाई की।

कोर्ट ने कहा था कि पुलिस की FIR में लिखा है कि पीड़ित ने ऐसे कपड़े पहने थे जिससे अपराध हो सके। इसके अलावा अन्य जो बातें लिखी हैं कि उसमें पीड़ित के सम्मान के अधिकार और निजता के अधिकार का उल्लंघन किया गया है। पुलिस को थोड़ा संवेदनशील होने की जरूरत है।

अब तक क्या-क्या हुआ…

28 दिसंबर: मद्रास हाईकोर्ट में सुनवाई, कोर्ट ने पुलिस को फटकार लगाई मद्रास हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा था कि पीड़ित एक छात्रा है और उसकी उम्र केवल 19 साल है। क्या FIR दर्ज करने में पीड़ित की सहायता करना SHO का कर्तव्य नहीं है। FIR में ऐसी बातें लिखी हैं जैसी लड़के हॉस्टल में छुपकर पढ़ते हैं।

हाईकोर्ट ने FIR लीक होने की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। बेंच ने कहा इससे पीड़ित को शर्मिंदा होना पड़ा। उसे और अधिक मानसिक पीड़ा हुई है। बेंच ने राज्य सरकार को इसके बदले पीड़ित को 25 लाख रुपए मुआवजा देने का भी आदेश दिया। मद्रास हाईकोर्ट ने जांच के लिए 3 महिला IPS अधिकारियों की कमेटी बनाई।

27 दिसंबर: भाजपा अध्यक्ष ने खुद को कोड़े मारकर प्रोटेस्ट किया तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष अन्नामलाई ने शुक्रवार सुबह राज्य सरकार के खिलाफ प्रोटेस्ट किया। प्रदर्शन के लिए उन्होंने खुद को 6 बार कोड़े मारे। उन्होंने कहा कि आरोपी DMK का नेता है। उसे बचाया जा रहा है।

उन्होंने कोयंबटूर में कहा- जब तक DMK सत्ता से बाहर नहीं हो जाती, मैं कोई फुटवियर नहीं पहनूंगा। उन्होंने भगवान मुरुगन के सभी 6 धामों में जाने के लिए 48 दिनों के उपवास की भी घोषणा की।

26 दिसंबर: आरोपी की डिप्टी CM उदयनिधि के साथ की फोटो वायरल हुई आरोपी की तस्वीरें डिप्टी CM स्टालिन के साथ सामने आने के बाद सियासत शुरू हो गई है। भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने CM एमके स्टालिन के इस्तीफे की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (AIADMK) महासचिव पलानीस्वामी ने कहा कि यह शर्मनाक है। यह घटना बताती है कि कानून-व्यवस्था की स्थिति कितनी खराब हो गई है।

रेप के आरोपी की फोटो डिप्टी CM उदयनिधि के साथ भी सामने आई है। जिसको लेकर विपक्ष राज्य सरकार की आलोचना कर रहा है।

25 दिसंबर: आरोपी अरेस्ट, रेप समेत 15 से ज्यादा केस पहले से दर्ज पुलिस ने बताया कि आरोपी ज्ञानशेखरन यूनिवर्सिटी कैंपस के बाहर फुटपाथ पर बिरयानी बेचता है। उसके खिलाफ 2011 में भी एक लड़की के साथ रेप करने का मामला दर्ज है। इसके अलावा उसके खिलाफ लूटपाट समेत 15 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस को शक है कि आरोपी के मोबाइल में कई और लोगों के भी आपत्तिजनक वीडियो हो सकते हैं, जिनकी जांच की जा रही है।

23 दिसंबर: लड़की के दोस्त को मारपीट कर भगाया और रेप किया

—————————–

अन्ना यूनिवर्सिटी रेप केस से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…

एक्टर और TVK पार्टी के अध्यक्ष थलापति विजय बोले- आरोपी को जल्द सजा मिले

चेन्नई के अन्ना यूनिवर्सिटी की एक छात्रा से रेप के मामले में एक्टर और तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) पार्टी के अध्यक्ष थलापति विजय ने बयान दिया है। उन्होंने इस घटना को दर्दनाक बताया और तमिलनाडु सरकार से आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की। चेन्नई पुलिस ने इस मामले में एक बिरयानी बेचने वाले को गिरफ्तार किया है। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||