नववर्ष से पहले आबकारी महकमा हुआ अलर्ट, हाइवे से लेकर राजमार्ग और राष्ट्रीय मार्ग पर बढ़ा पहरा
देहात क्षेत्र में महुआ अवैध शराब के खिलाफ आबकारी टीम ने की ताबड़तोड़ दबिश, 25 लीटर शराब बरामद
उदय भूमि
लखनऊ। जिले में आगामी नववर्ष के त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए आबकारी विभाग की टीमों ने अपने अपने क्षेत्र में कारवाई को धर देना शुरू कर दिया है। कोई बाहरी राज्यों की शराब की पहरेदारी कर रहा है तो कोई देहात क्षेत्र में होने वाले महुआ अवैध शराब के निर्माण को रोकने की कारवाई कर रहा है। दिन रात को भूल कर आबकारी आबकारी विभाग की टीम अपने कर्त्तव्य को अंजाम देने में मशगूल है।
नववर्ष के त्यौहार में अपनी कमाई बढ़ाने के लिए तस्कर हो या फिर माफिया दोनों ही अपने अपने जुगाड लगा रहें है। लेकिन आबकारी विभाग की कारवाई के आगे सभी जुगाड एक दम से फैल होते नजर आ रहें है। आबकारी विभाग की टीम ने एक बार फिर से महुआ अवैध शराब के निर्माण पर रोक लगाने के लिए चलाई गई मुहिम में कच्ची शराब से भरे ड्रमों को बर्ड किया है। तस्करों ने आबकारी विभाग की कारवाई से बचने के लिए अवैध शराब से भरे ड्रमों को नदी किनारे झाड़ियों के बीच छिपाकर रखा हुआ था, लेकिन आबकारी विभाग की टीम ने झाड़ियों के बीच में भी ढूंढकर अवैध शराब को जब्त कर लिया।
उप आबकारी आयुक्त (जिला आबकारी अधिकारी कार्यवाहक) नीरज वर्मा ने बताया जिले में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री और परिवहन के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। शराब तस्करों पर कार्रवाई के साथ बाहरी राज्यों से होने वाली शराब तस्करी को रोकने के लिए आबकारी विभाग की टीम द्वारा लगातार चेकिंग भी की जा रही है। रविवार सुबह आबकारी निरीक्षक लक्ष्मी शंकर बाजपेई की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना निगोहा अंतर्गत ग्राम राती व रंजीत खेड़ा में नदी के किनारे संदिग्ध स्थानों पर दबिश और छापेमारी की गई। दबिश के दौरान टीम को नदी किनारे झाड़ियों। के बीच छिपाकर रखी लगभग 25 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई। आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में 1 अभियोग पंजीकृत किया गया। साथ ही टीम द्वारा आसपास के लोगों को अवैध शराब के विरुद्ध जागरूक करते हुए आबकारी में सहयोग के लिए अपील की गई। जिससे देहात क्षेत्र में होने वाले महुआ अवैध शराब के धंधे को पूरी तरह से खत्म किया जा सकें। आगामी दिनों में नववर्ष का पर्व है। पर्व से पहले आबकारी विभाग की टीमें जिले में अवैध शराब के अड्डे को समाप्त करने के साथ साथ होटल, बार रेस्टोरेंट व बैंकेट हाल में होने वाली शराब पार्टी के लिए लाइसेंस लेने के लिए भी लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है। जिससे लोग भी आबकारी की कारवाई से बचने के लिए लाइसेंस लेकर ही इस तरह की पार्टी का आयोजन कर सकें।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||