Image Slider

एक रात में पांच लोगों की खिलाई जेल की हवा
बिना लाइसेंस के फैमिली होटल में शौकीनों को शराब पिलाने के साथ बेचते थे यूपी और हरियाणा की शराब
जनपद गौतमबुद्ध नगर को अवैध शराब के कारोबार से मुक्त करने के लिए दिन रात छापेमारी
 होटल मैनेजर समेत 5 गिरफ्तार, यूपी और हरियाणा की शराब बरामद

उदय भूमि
गौतमबुद्ध नगर। , ठीक उसी तरह जिले में आबकारी विभाग की कारवाई की एक सुनामी आती हुई फिर दिखाई दे रही है। अब आबकारी विभाग के इस सुनामी में कौन बहता और कौन थमता है, यह तो नए साल के बाद ही देखने को मिलेगा। जिस तरह से जिले में त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए आबकारी विभाग ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। उस रूप को सिर्फ अवैध शराब के कारोबार से जुड़े माफिया ही देख पाते थे। मगर इस रूप का सामना अब शराब विक्रेता और बिना लाइसेंस के शराब का सेवन कराने वाले संचालकों को करना पड़ रहा है। आबकारी विभार के रात्रि अभियान में हर दिन कोई न कोई तस्कर और विक्रेता जेल की हवा खाने को मजबूर हो रहा है।

देखा जाए तो जिले में अब तस्कर, माफिया या फिर विक्रेताओं की मनमानी नहीं चलेगी। जिले में अगर रहना है तो आदतों में सुधार करके रहना पड़ेगा नहीं तो इलाज करने के लिए आबकारी विभाग के पास खुद के अपने इंतजाम है, जिनसे वह अच्छी तरह से इलाज करना जानती है। नववर्ष को लेकर आबकारी विभाग की टीमें जिले में मकड़ी की तरह फैल कर अपना जाल बिछा रखा है। आबकारी विभाग का यह जल शराब तस्कर से लेकर विक्रेता और बार और रेस्टोरेंट के संचालको को अच्छी तरह से फंसा रहा है। कुछ दिन पूर्व एक साथ आधा दर्जन से अधिक विक्रेता फिर अगले दिन 4 से 5 विक्रेताओं पर शराब पर ओवर रेटिंग के मामले में मुकदमा दर्ज की कारवाई और दो दिन पहले ही बार में मिलावटी शराब का भंडाफोड़ कर 3 लोगों को जेल भेजने की कारवाई आबकारी विभाग के टीम कर चुकी है। अभी तक जितने भी आबकारी विभाग के कारवाई में पलड़े गए है वह सब सिर्फ और सिर्फ अपने लालच के चक्कर में ही फंसे है। क्योंकि क्रिसमस और नववर्ष पर अपनी कमाई के लिए कोई भी अपना मौका नहीं छोड़ रहा है। लेकिन यही मौके आज इनके लिए जेल जाने की वजह भी बन गए। एक बार फिर आबकारी विभाग की टीम ने नववर्ष के आयोजन से पहले होटल मैनेजर समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

जिनमें पलड़े गए चार आरोपी में एक मैनेजर और उसकी तीन कर्मचारी है। जो कि अपने फैमिली होटल में शौकीनों को बिना लाइसेंस के शराब पिलाने के साथ उन्हें अवैध रूप से यूपी और हरियाणा की शराब भी बेचते थे। पुलिस और आबकारी विभाग की कारवाई से बचने के लिए आरोपी मैनेजर ने रसोई और कैश काउंटर के पास एक गुप्त स्थान बनाया हुआ था। उस स्थान के माध्यम से लोग आगे जाकर बिना किसी खौफ के अन्दर आराम से बैठ कर शराब पीते और खरीदते भी थे। लेकिन जैसे ही इसकी भनक आबकारी विभाग को लगी तो मैनेजर और उनके साथियों को रंगे हाथ पकड़ने के लिए अपने मुखबिर को शराब पीने के लिए फैमिली होटल में भेज दिया। जैसे ही आबकारी विभाग का मुखबिर अंदर गया और शराब मंगाई तो वहां का नजारा देख उसके भी होश उड़ गए और उसने टीम को अन्दर आने की सूचना दे दी। बस टीम ने भी बिना किए छापेमारी की कारवाई शुरू कर दी। एकाएक टीम को देख जाम छलका रहें शौकीनों में भी अफरातफरी गई। मौके से टीम ने हरियाणा और यूपी राज्य की शराब की बोतल और हॉफ बरामद किया।

जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि जिले में नववर्ष के उपलक्ष्य में आबकारी विभाग की टीमें दिन रात चेकिंग और छापेमारी की कारवाई कर रही है। शनिवार दी रात आबकारी निरीक्षक चंद्रशेखर और थाना सूरजपुर की संयुक्त टीम क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर चेकिंग और दबिश दी गई। चेकिंग के दौरान टीम ने सूरजपुर दादरी रोड पर स्थित देवला ग्राम में गुलिस्तानपुर मोड पर स्थित हनी होटल एवं फ़ैमिली रेस्टोरेंट में अवैध तरीक़े से शराब बेच रहे एवं पिला रहे रेस्टोरेंट के मैनेजर विनोद गर्ग और कर्मचारी कंचन, विनोद कुमार और परविंदर को गिरफ्तार किया गया। पकड़ा गया मैनेजर बिना लाइसेंस की शराब पिलाने के साथ यूपी और हरियाणा शराब की तस्करी भी कर रहा था। जिनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तह कारवाई करते हुए मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया साथ ही होटल मालिक योगेश भाटी और मोहित भाटी के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया गया है। वहीं आबकारी निरीक्षक की टीम द्वारा सूरजपुर नंबर 2 देशी शराब के पास एक परचून की दुकान पर अवैध रूप से शराब तस्करी कर रहें नंदलाल को भी गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से ट्विन टावर देसी के 32 पव्वे बरामद किया गया।

जिला आबकारी अधिकारी ने बताया जिले अवैध शराब के खिलाफ लगातार कारवाई की जा रही है। साथ ही दुकानों पर होने वाली अवैध रूप से ओवर रेटिंग को रोकने के लिए टीम द्वारा गुप्त टेस्ट पर्चेंजिंग भी कराई जा रही है। विक्रेताओं को सख्त रूप से निर्देश दिए गए है कि किसी भी ग्राहक से एक रूपये भी अतिरिक्त वसूलने पर सीधा जेल भेजा जाएगा। इसके अलावा विभाग के पोर्टल पर भी ब्लैक लिस्ट की कारवाई की जाएगी जिससे उक्त विक्रेता उत्तर प्रदेश की किसी भी दुकान पर विक्रेता का काम न कर सकें। इस लिए अगर रोजगार करना है तो नियम के साथ करना होगा। अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की कारवाई आगे भी जारी रहेगी।

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||