-रैन बसेरों में प्रवास करने वालों को ना हो मूलभूत सुविधाओं की समस्या: इन्द्र विक्रम सिंह
गाजियाबाद। जनपद में ठंड एवं शीतलहर को ध्यान में रखते हुए गरीब एवं असहाय लोगों को ठंड से राहत पहुंचाने के उद्देश्य से मंगलवार रात को जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने रैन बसेरों और अलाव का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कड़ाके की ठंड को देखते हुए जरूरतमंदों में कंबल का वितरण भी किया। डीएम ने राजनगर, कविनगर सहित अन्य क्षेत्रों में बनाए गए रैन बसेरों औचक निरीक्षण करते हुए रैन बसेरों में प्रवास कर रहे व्यक्तियों से वार्ता करते हुए मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया, जोकि संतोषजनक पाई गई। इस दौरान उन्होंने ठंड से बचाव के लिए अलाव जलाने के स्थल का भी निरीक्षण कर, स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने मौके पर निर्देशित किया कि जिस स्थान पर अलाव जलाने की जरूरत है, वहां अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये, जिससे ठंड से लोगों को राहत मिल सके।
निरीक्षण के दौरान शीतलहर से उत्पन्न होने वाली समस्याओं एवं अलाव की व्यवस्था उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिए। इस दौरान रैन बसेरों में ठहरने वाले व्यक्तियों से पूछताछ की गई, उनके द्वारा रैन बसेरों में किसी भी प्रकार की समस्या न होने की जानकारी दी गयी। रैन बसेरों के समीप तिराहे-चौराहे पर अलाव ताप रहे लोगों से स्थिति का जायजा लिया गया। संबंधित अधिकारी/ कर्मचारी को निर्देशित किया जाए कि खुले आसमान के नीचे सड़क, पटरी, सड़क के डिवाइडर पर सोता हुआ कोई व्यक्ति ना रहे।
ऐसे लोगों को संबंधित रैन बसेरा में ठहरने की व्यवस्था की जाए। उन्होंने नगर क्षेत्र के संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया जाये की विभिन्न स्थाई एवं अस्थाई रैन बसेरों में समुचित समस्त व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करें, जिससे किसी भी प्रकार के व्यक्ति को कोई समस्या उत्पन्न ना हो। निरीक्षण के दौरान एडीएम एफ/आर सौरभ भट्ट, एसडीएम सदर अरूण दीक्षित, तहसीलदार रवि सिंह एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||