प्रोफेसर खान के शोध में छह महीने के बजाय सिर्फ छह मिनट में मनोस्थिति समझने के लिए कैसे सवाल तैयार करें, इसके बारे में बताया गया है. ये कामयाबी प्रो. खान को दो साल की रिसर्च के बाद मिली है. इसके लिए जल्द ही एक एप्लीकेशन आएगा, जिसकी तैयारियां अंतिम चरण में हैं. इस एप्लीकेशन के जरिये व्यक्ति की मनोस्थिति समझने में विषय विशेषज्ञों को सहूलियतें मिलेंगी. इसे मनोविज्ञान के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है.
30 सवाल आदर्श
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जनसंपर्क अधिकारी पीर उमर जादा ने बताया कि किसी भी शख्स की मनोस्थिति समझने के लिए सैद्धांतिक, व्यावहारिक और प्रमाणिकता से परिपूर्ण सवाल तैयार किए जाते रहे हैं. सवालों की संख्या ज्यादा हो सकती है, लेकिन 30 सवालों को आदर्श माना जाता है. इन सवालों को तैयार करने में किसी भी प्रोफेसर को छह महीने का वक्त लग ही जाता है.
क्या बोले प्रोफेसर
प्रो. खान के अनुसार, उन्होंने इस समय को बचाने के तरीके पर शोध शुरू किया. उन्होंने दो साल की मेहनत और एआई की मदद से छह महीने में तैयार होने वाले सवाल छह मिनट में बनाने का तरीका खोज निकाला है. इसका जल्द ही एप्लीकेशन आएगा. एप्लीकेशन का भी कॉपीराइट भी कराया जाएगा.
Tags: Aligarh Muslim University, Aligarh news, Local18
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||