Image Slider

  • Hindi News
  • National
  • BJP Accuses AAP Of Manipulating Votes In Delhi For Upcoming Assembly Election
नई दिल्ली3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि आम आदमी पार्टी लोगों के फर्जी वोटर आईडी बनवा रही है।

दिल्ली भाजपा ने शनिवार को अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (आप) पर आरोप लगाया कि वह विधानसभा चुनाव जीतने के लिए वोटों की धांधली कर रही है।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में लोकसभा और विधानसभा चुनावों के मतदाताओं का डेटा शेयर करते हुए दावा किया कि लाखों अल्पसंख्यक मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में जोड़े गए हैं।

उन्होंने कहा कि तुगलकाबाद और कालकाजी के कई हिंदू मकान मालिकों ने शिकायत की है कि केजरीवाल ने उन्हें बिना बताए उनके एड्रेस पर अल्पसंख्यक समुदाय के कई लोगों को मतदाता के रूप में रजिस्टर किया गया है।

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में तुगलकाबाद के कई मकान मालिकों को भी बुलाया गया था, जिन्होंने मीडिया के सामने बताया कि उनके एड्रेस पर ऐसे कई लोगों के नाम दर्ज हैं, जिन्हें वे नहीं जानते।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में तुगलकाबाद के रहने वाले एक शख्स ने दावा किया कि उसके घर में सिर्फ 5 लोग हैं, लेकिन वोटर लिस्ट के मुताबिक उसके पते पर 55 लोगों का नाम दर्ज है।

सचदेवा बोले- मतदाता सूची में उनके नाम भी, जिनका निधन हो गया

वीरेंद्र सचदेवा ने आरोप लगाया कि वोटर लिस्ट में जिन नए लोगों को शामिल किया गया है, उनमें से कई 40 साल के हैं और एक की उम्र तो 80 साल है। ये कैसे मुमकिन है कि इससे पहले कभी वोटर लिस्ट में इन्हें रजिस्टर नहीं किया गया।

उन्होंने कहा कि ये सवाल भी उठता है कि ये लोग कौन हैं और अब तक कहां रह रहे थे। ऐसे भी कई लोगों के नाम अब तक वोटर लिस्ट में हैं, जो या तो मर चुके हैं या दिल्ली छोड़कर कहीं और शिफ्ट हो गए हैं। इलेक्शन कमीशन को इन नई वोटर एप्लिकेशन की गहन जांच करनी चाहिए।

सचदेवा ने कहा- AAP सरकार फर्जी वोटर आईडी से चुनाव जीतना चाहती है

सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल धोखधड़ी से चुनाव जीतना चाहते हैं। इसके लिए आप सरकार फर्जी योजनाएं पेश कर रही है और नकली आधार कार्ड के इस्तेमाल से लोगों के लिए फर्जी वोटर ID बनवा रही है।

उन्होंने कहा कि 2015 के विधानसभा चुनाव से पहले सिर्फ 8 महीने में दिल्ली में मतदाताओं की संख्या 14 लाख बढ़ गई। 2014 के लोकसभा चुनाव में दिल्ली में 1.19 करोड़ मतदाता थे जो 2015 के विधानसभा चुनाव तक 1.33 करोड़ हो गए।

वहीं, 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले चार साल में सिर्फ 6 लाख वोटर ही लिस्ट में जोड़े गए थे, लेकिन 2020 के विधानसभा चुनावों तक 8 महीने में वोटर लिस्ट में 9 लाख मतदाता जोड़े गए। इससे मतदाताओं की संख्या बढ़कर 1.42 करोड़ हो गई।

साउथईस्ट दिल्ली के इलेक्शन ऑफिसर बोले- मामले की जांच करेंगे

वीरेंद्र सचदेवा के इन दावों पर साउथईस्ट दिल्ली के डिस्ट्रिक्ट मैजिस्ट्रेट और डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर ने X पोस्ट में कहा कि भाजपा की उठाए गए मुद्दों की संबंधित चुनाव अधिकारी जांच कर रहे हैं। चुनाव आयोग के निर्देश और रिप्रिजेंटेशन ऑफ पीपुल्स एक्ट के तहत उपयुक्त कार्रवाई की जाएगी।

दिल्ली LG ने AAP की महिला सम्मान योजना की जांच के निर्देश दिए

इधर, दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने AAP की महिला सम्मान योजना की जांच के निर्देश दिए हैं। LG के प्रधान सचिव ने दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी और पुलिस कमिश्नर को चिट्‌ठी लिखी है।

27 दिसंबर को भेजी गई चिट्ठी के जरिए अफसरों से कहा गया है कि गैर-सरकारी लोग दिल्ली की जनता की निजी जानकारी जुटा रहे हैं। इसकी जांच कराएं और कानून के अनुसार कार्रवाई करें।

दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 12 दिसंबर को दिल्ली में 18 साल से अधिक उम्र की महिला को 1 हजार रुपए देने और चुनाव जीतने के बाद इसे बढ़ाकर 2100 रुपए प्रतिमाह करने की घोषणा की थी।

इसके अलावा LG ने पंजाब से कैश ट्रांसफर के आरोपों की भी जांच का निर्देश दिया है। LG ने कहा है कि पुलिस कमिश्नर बॉर्डर पर वाहनों की जांच करें और मुख्य सचिव चुनाव आयोग को इसकी जानकारी दें।

कांग्रेस के संभावित उम्मीदवारों के घर पर पंजाब सरकार के खुफिया कर्मचारियों की मौजूदगी के आरोपों की भी जांच करने के निर्देश LG ने दिए हैं। उन्होंने पुलिस कमिश्नर से 3 दिन में रिपोर्ट मांगी है।

महिला सम्मान योजना विवाद की टाइमलाइन…

12 दिसंबर: केजरीवाल ने महिला सम्मान योजना का ऐलान किया

केजरीवाल ने 12 दिसंबर को महिलाओं को हर महीने ₹1000 रुपए देने का ऐलान किया। इसे महिला सम्मान योजना नाम दिया गया है। 18 साल की उम्र पूरी करने वाली हर महिला इस स्कीम के दायरे में आएगी। केजरीवाल ने यह भी कहा कि चुनाव बाद महिलाओं को हर महीने मिलने वाली रकम को बढ़ाकर ₹2100 कर दिया जाएगा।

25 दिसंबर: महिला एवं बाल विकास विभाग ने स्कीम को फर्जी बताया, विज्ञापन जारी की

25 दिसंबर: विज्ञापन सामने आने के बाद आतिशी बोलीं- अधिकारी भाजपा के दबाव में योजना के खिलाफ अखबारों में विज्ञापन सामने आने के बाद AAP ने 25 दिसंबर को प्रेस कांफ्रेंस की। इसमें CM आतिशी और केजरीवाल शामिल हुए। आप संयोजक केजरीवाल ने दिल्ली के LG को इसका जिम्मेदार बताया। वहीं CM आतिशी ने कहा कि अधिकारी भाजपा के दबाव में हैं। वे अखबारों में विज्ञापन देने वाले अफसरों पर एक्शन लेंगी।

26 दिसंबर: कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने योजना को लेकर एलजी से शिकायत की कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने योजना को लेकर 26 दिसंबर को एलजी से शिकायत की थी। उन्होंने कहा था कि आप के कार्यकर्ता महिलाओं से एक ऐसी योजना के लिए फॉर्म भरवाकर उनके फोन नंबर और पते जुटा रहे हैं, जो वास्तव में अस्तित्व में ही नहीं है।

अगर ये धोखाधड़ी का मामला है तो इसकी जांच होनी चाहिए और इस धोखाधड़ी को अंजाम देने वाले दो लोगों, आतिशी और केजरीवाल के खिलाफ मामला दर्ज किया जाना चाहिए। संदीप दीक्षित नई दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार भी हैं। वह केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।

दिल्ली चुनाव नजदीक, केजरीवाल के चुनावी वादे

दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी 2025 को खत्म हो रहा है। अगले दो महीने में चुनाव हो सकते हैं। पिछला विधानसभा चुनाव फरवरी 2020 में हुआ था, जिसमें आम आदमी पार्टी ने पूर्ण बहुमत हासिल किया था और 70 में से 62 सीटें जीती थीं।

18 दिसंबर: बुजुर्गों के लिए संजीवनी योजना का ऐलान किया आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को बुजुर्गों के लिए संजीवनी योजना का ऐलान किया। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल ने घोषणा की कि 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों का मुफ्त इलाज होगा। केजरीवाल ने साफ किया कि ये इलाज सभी बुजुर्गों के लिए मुफ्त होगा, चाहे वो किसी भी कैटेगरी में आते हों।

10 दिसंबर: ऑटो चालकों के लिए 4 ऐलान किए थे

10 दिसंबर को दिल्ली में एक ऑटो ड्राइवर के यहां खाना खाने पहुंचे अरविंद केजरीवाल ने लोगों के साथ सेल्फी भी ली थी।

केजरीवाल ने 10 दिसंबर को ऑटो चालकों के लिए 4 ऐलान किए थे। उन्होंने कहा था कि ऑटो चालक की बेटी की शादी के लिए 1 लाख रुपए दिए जाएंगे। होली-दिवाली पर वर्दी बनवाने के लिए ढाई-ढाई हजार रुपए दिए जाएंगे। 10 लाख रुपए का लाइफ इंश्योरेंस और 5 लाख का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस भी कराया जाएगा। साथ ही ऑटो चालकों के बच्चों की कोचिंग का पैसा दिया जाएगा।

21 नवंबर: 5 लाख लोगों को हर महीने ₹2500 तक पेंशन का ऐलान केजरीवाल ने 21 नवंबर को बुजुर्गों की पेंशन स्कीम को दोबारा शुरू करने का ऐलान किया। स्कीम में 80 हजार नए बुजुर्गों को और जोड़ा गया है। पहले 4.50 लाख लोगों को इस स्कीम का फायदा मिलता था। अब पांच लाख से ज्यादा बुजुर्ग इस स्कीम के दायरे में आएंगे।

60 से 69 साल तक के बुजुर्गों को हर महीने 2000 रुपए दिए जाएंगे। वहीं 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों को 2500 रुपए महीना मिलेगा। स्कीम का ऐलान करते हुए दिल्ली के पूर्व CM अरविंद केजरीवाल ने कहा- बुजुर्गों के आशीर्वाद से वह जेल से बाहर आए थे। यह स्कीम उनको शुक्रिया अदा करने के लिए है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…

दिल्ली विधानसभा चुनाव- आप सभी 70 सीटों पर कैंडिडेट घोषित कर चुकी

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) सभी 70 सीटों पर उम्मीदवार उतार चुकी है। पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली से चुनाव लड़ेंगे। CM आतिशी को कालकाजी से उम्मीदवार बनाया गया है। सौरभ भारद्वाज ग्रेटर कैलाश, सत्येंद्र जैन शकूर बस्ती से चुनाव लड़ेंगे। इस बार 26 मौजूदा विधायकों के टिकट काटे गए हैं। 4 विधायकों की सीट बदली गई है। पढ़ें पूरी खबर…

AAP की शिकायत-भाजपा ने वोटर लिस्ट से नाम हटवाए:इनमें दलित-पिछड़े और पूर्वांचल के लोग

आम आदमी पार्टी (AAP) के एक प्रतिनिधि मंडल ने 11 दिसंबर को चुनाव आयोग से मुलाकात की। AAP ने आरोप लगाया कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले बड़े पैमाने पर वोटर लिस्ट से लोगों के नाम हटाए गए। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||