Image Slider





-18 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद, 120 किलोग्राम लहन नष्ट
-महुआ अवैध शराब के निर्माण में शामिल महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार

उदय भूमि
लखनऊ। जनपद लखनऊ में महुआ अवैध शराब के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए आबकारी विभाग की टीमें दिन रात शराब तस्करों के पीछे पड़ी हुई है। दिन हो या फिर रात आबकारी विभाग की टीमें महुआ अवैध शराब के अड्डों पर कार्रवाई के लिए धावा देने पहुंच जाती है। आबकारी विभाग की टीम द्वारा लगातार हो रही कार्रवाई से शराब तस्करों में हड़कंप की स्थिति है। पिछले कई माह से शराब तस्कर अपने इरादों में नाकाम साबित हो रहे है। इधर शराब का निर्माण होता है और उधर आबकारी विभाग की टीमें नष्ट करने पहुंच जाती है। शराब तस्कर और आबकारी विभाग की टीम के बीच में चल रही चोर-पुलिस के खेल में हर बार आबकारी विभाग की टीम को ही सफलता मिल रही है। कुछ दिन बाद नववर्ष का पर्व है।

एक तरफ बड़े माफिया बड़ी खेप उतारने के लिए साजिश रच रहे है तो वहीं देहात क्षेत्र में महुआ अवैध शराब के कारोबार से जुड़े कारोबारी भी हर दिन नई उम्मीद के साथ अवैध शराब का निर्माण कर रहे है। मगर आबकारी विभाग की टीम उनके सभी उम्मीदों पर पानी फेरने का काम कर रही है। कच्ची अवैध शराब के निर्माण पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए पूर्व में तैयार की गई रणनीति का परिणाम है कि आज जिले में महुआ अवैध शराब का धंधा बसने से पहले ही उजड़ता नजर आ रहा है।

उप आबकारी आयुक्त/प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी नीरज वर्मा ने बताया जिले में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री और परिवहन के खिलाफ आबकारी विभाग की टीमें लगातार कार्रवाई कर रही है। शनिवार को आबकारी निरीक्षक राहुल सिंह की टीम द्वारा थाना बंथरा अंतर्गत संदिग्ध ग्राम दरियापुर और ग्राम बनिया खेड़ा में संदिग्ध घरों, संदिग्ध स्थानों पर दबिश और छापेमारी की गई। दबिश के दौरान मौके से टीम को लगभग 18 लीटर अवैध कच्ची शराब और लगभग 120 किलोग्राम लहन बरामद हुआ। बरामद शराब को कब्जे में लेते हुए लहन को नष्ट कर दिया गया। वहीं अवैध शराब के निर्माण मामले में तस्कर सुनील पुत्र लाल बहादुर और सुशीला पत्नी लालचंद निवासी बनिया खेड़ा दरियापुर थाना बंथरा लखनऊ के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में 2 मुकदमा पंजीकृत किए गए। अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।




———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||