-शराब के स्टॉक को चेक करने के साथ दुकान पर शराब नहीं पिलाने की दी हिदायत
-अवैध रूप से शराब तस्करी और ओवर रेटिंग करने वाले विक्रेता समेत दो गिरफ्तार
-नववर्ष के जश्न में शराब तस्करों के लिए आबकारी अधिकारी ने तैयार की रणनीति
उदय भूमि
गौतमबुद्ध नगर। जनपद गौतमबुद्ध नगर में नववर्ष 2025 के जश्न के दौरान कानूनी प्रक्रिया का पालन सुनिश्चित करने के लिए जिले में विशेष कदम उठाए जा रहे हैं। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि यदि नववर्ष के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में शराब परोसी जाती है, तो आयोजकों को पहले लाइसेंस लेना होगा। उसके बाद ही शराब पार्टी की अनुमति दी जाएगी। नववर्ष को लेकर जिले में बाहरी राज्यों की शराब तस्करी को रोकने के साथ-साथ चोरी छिपे शराब तस्करी करने वालों पर कार्रवाई के लिए आबकारी विभाग की टीमें दिन-रात छापेमारी कर रही है। नववर्ष के जश्न में जहां एक तरफ जनपदवासी अपनी तैयारियों में पूरी तरह से व्यस्त है। वहीं जिले में आबकारी विभाग की टीमें अपनी कार्रवाई को अंजाम देने के लिए दिन-रात सड़कों पर मौजूद है। कार्रवाई का उद्देश्य जिले के लोगों को अवैध शराब के सेवन से बचाना है। जिससे इच्छुक लोग लाइसेंसी दुकानों से ही शराब खरीदकर उसका सेवन कर सकें। बाहरी राज्यों की शराब में अल्कोहल का कोई मानक नहीं होता है।
अगर वहीं शराब किसी तस्कर के हाथ लग जाए तो वह शराब और जहरीली हो जाती है। क्योंकि तस्कर अपने फायदे के लिए शराब में अधिक नशा बढ़ाने के लिए किसी केमिकल का इस्तेमाल करेंगे इसका किसी को पता नहीं होता है। इसलिए सस्ती और बाहरी राज्यों की शराब स्वास्थ्य के लिए पूरी तरह से घातक है। जिसके जिसके आबकारी विभाग की टीमें लोगों को जागरुक करने के लिए अभियान भी चलाती नजर आती है। अवैध शराब का धंधा सबसे अधिक त्योहार और चुनाव में बढ़ जाता है। इसलिए आबकारी विभाग को इन दिनों ज्यादा मेहनत करनी होती है। जिले में शराब तस्करों के खिलाफ आबकारी विभाग की ओर से फुलप्रूफ प्लान तैयार किया गया है। मगर उसके बाद भी आबकारी विभाग की टीमें इस कड़ाके ठंड में सड़कों पर चेकिंग कर रही है। वहीं बीच-बीच में आबकारी अधिकारी भी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए पहुंच रहे है। जिससे कि सुरक्षा व्यवस्था में कोई भी चूक न रहें।
जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया जनपद में अवैध शराब की बिक्री और निर्माण के खिलाफ आबकारी विभाग की टीमें दिन-रात चेकिंग कर रही है। शुक्रवार को आबकारी निरीक्षक आशीष पाण्डेय और एसीपी-2 सौम्या सिंह की संयुक्त टीम द्वारा रेलवे रोड दादरी, पायल सिनेमा, दादरी बस स्टैंड स्थित देशी, विदेशी, बियर एवं मॉडल शॉप की दुकानों का निरीक्षण किया गया। शराब के स्टॉक को चेक किया। वहीं दुकान पर शराब नहीं पिलाने को लेकर हिदायत दी। वहीं, अवैध रूप से शराब की बिक्री किए जाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। साथ ही दुकानों पर लगे सीसीटीवी रिकॉर्डिंग संचालित हो रही हैं या नहीं सुनिश्चित किया जा रहा हैं। विक्रेताओं का पॉश मशीन से स्कैन के बाद ही शराब बेचने और नियमानुसार शराब बिक्री की हिदायत दी गई। इसके अलावा आबकारी निरीक्षक नामवर सिंह और थाना जेवर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा गुरुवार को थाना जेवर जट्टारी रोड भट्टा के पास कस्बा जहांगीरपुर से जगदीप उर्फ जग्गू पुत्र सोदान सिंह के कब्जे से 200 एमएल धारिता के 65 पौवे देशी शराब कैटरीना ब्रांड यूपी मार्का बरामद किया गया।
वहीं आबकारी निरीक्षक रवि जायसवाल की टीम द्वारा सेक्टर-94, सौरखा, बरौला नंबर-2 दुकानों पर संघन चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान सौरखा सेक्टर-116 देशी शराब दुकान पर गोपनीय टेस्ट परचेज में विक्रेता निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर विक्रय करते पाया गया। उक्त दुकान के अनुज्ञापी को कारण बताओ नोटिस निर्गत करते हुए विक्रेता को आबकारी विभाग के पोर्टल से ब्लैक लिस्ट कर दिया गया। जिला आबकारी अधिकारी ने सभी आबकारी निरीक्षकों को सख्त निर्देश दिए है कि जिले में ओवर रेटिंग की शिकायतों पर जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कार्रवाई करें। दुकानों पर गुप्त टेस्ट परचेजिंग कार्रवाई को बढ़ाया जाए। साथ ही अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई में भी तेजी लाए। नववर्ष को लेकर होने वाली पार्टियों की तैयारियों के लिए सभी बार, रेस्टोरेंट, होटल व बैंक्वेट हॉल पर भी चेकिंग की जाए। अवैध शराब के खिलाफ आगे भी लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||