IPS जायसवाल टेक्नोलॉजी, साइबर सिक्योरिटी और लॉ एनफोर्समेंट में उनकी अच्छी खासी पकड़ है. वह पिछले दो वर्षों से अधिक समय से दिल्ली पुलिस से जुड़े हैं. उन्होंने ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर (टेक्नोलॉजी, साइबर और लाइसेंसिंग) के रूप में काम कर चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने कई टेक्नोलॉजी बेस्ड प्रोजेक्ट पर भी काम कर चुके हैं. इसमें इंटीग्रेटेड मॉडर्न साइबर क्राइम एनालिसिस सिस्टम और साइबर फोरेंसिक फैसिलिटी को एडवांस्ड बनाना शामिल है.
नेतरहाट आवासीय विद्यालय से हुई स्कूलिंग
बी. शंकर जायसवाल 2001 बैच के AGMUT कैडर के IPS ऑफिसर हैं. लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार उन्होंने अपनी स्कूलिंग नेतरहाट आवासीय विद्यालय से की है. उन्होंने कक्षा 10वीं की परीक्षा में पूरे राज्य में 5वीं रैंक हासिल की. इसके बाद उन्होंने 1992 में पटना साइंस कॉलेज से इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी की हैं. उन्होंने कक्षा 12वीं की परीक्षा में 78% अंक हासिल किए. बाद में उन्होंने 1992 में IIT JEE की परीक्षा को पास करने में सफल रहे. इसके बाद उन्होंने आईआईटी दिल्ली से मैटेरियल्स और मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री हासिल की.
आईआईटी दिल्ली से हासिल की MS, PhD की डिग्री
IPS जायसवाल ने आईआईटी दिल्ली से बीटेक करने के बाद UPSC की परीक्षा को क्रैक करके IPS बन गए. इसके बाद वह 2010 से 2015 तक दिल्ली पुलिस में पुलिस उपायुक्त (DCP) दक्षिण, डीसीपी बाहरी, डीसीपी यातायात दक्षिणी रेंज के पद पर रहे हैं. जायसवाल ने बाद में वर्ष 2022 में आईआईटी दिल्ली से एमएस रिसर्च, कंप्यूटर साइंस की डिग्री की हासिल की. इसके अलावा उन्होंने IIT Delhi से ही कंप्यूटर विज़न, डीप लर्निंग में डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी यानी पीएचडी किया.
कई अहम पदों पर दे चुके हैं अपनी सेवाएं
जायसवाल दिल्ली पुलिस में नियुक्ति से पहले पुलिस अनुसंधान और विकास ब्यूरो (BPR&D) में डायरेक्टर (ट्रेनिंग और एडमिनिस्ट्रेशन) के पद भी काम कर चुके हैं. उन्होंने राष्ट्रीय पुलिस मिशन के माध्यम से पुलिसिंग में इनोवेशन और एफिशिएंसी बढ़ाने को लेकर भी कई तरह के नीतिगत सुधार किए हैं. इसके अलावा वह गृह मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय साइबर अपराध अनुसंधान और इनोवेशन सेंटर (NCRIC) में डिप्टी डायरेक्टर के पद पर भी रहे हैं.
ये भी पढ़ें…
CA जनवरी फाउंडेशन, इंटरमीडिएट परीक्षा एडमिट कार्ड icai.org जारी, ऐसे करें आसानी से डाउनलोड
AIIMS में बिना लिखित परीक्षा के नौकरी पाने का मौका, चाहिए होगी ये योग्यता, 39000 से अधिक है सैलरी
Tags: Delhi police, IPS Officer, UPSC
FIRST PUBLISHED : December 27, 2024, 16:11 IST
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||