Image Slider


शाहजहांपुर : इन दिनों गन्ने की कटाई हो रही है. ऐसे में किसानों को गन्ने की कटाई के साथ-साथ पेड़ी प्रबंधन के लिए भी उचित कदम उठाने चाहिए ताकि पेड़ी की फसल से भी अच्छा उत्पादन लिया जा सके. गौरतलब है कि एक बार बोए गए गन्ने की फसल को काट लेने के बाद उससे दूसरी फसल लेने को पेडी या रटून फसल कहते हैं. किसान गन्ने की पेडी फसल उन्नत तकनीक से उगाकर 400 से 600 क्विंटल पैदावार प्रति एकड़ ले सकते हैं. गन्ने की पेडी फसल के लिए खेत को तैयार नहीं करना पड़ता साथ ही, बीज की बचत और कम निराई-गुड़ाई की आवश्यकता के कारण 15-20 हजार प्रति एकड़ की कम लागत आती है. उचित देखभाल से भी बीज फसल के मुकाबले पेडी फसल से डेढ़ गुना तक पैदावार ली जा सकती है.

उत्तर प्रदेश गन्ना शोध संस्थान के वैज्ञानिक डॉ. श्री प्रकाश यादव ने बताया कि गन्ने की हार्वेस्टिंग के बाद किसानों को पेड़ी प्रबंधन के लिए काम करना चाहिए. क्योंकि जरा सी देरी करने से पेड़ी की फसल को नुकसान हो सकता है. ऐसे में सबसे पहले खेत में पानी चला दें. पानी चलाने के बाद 75 किलो यूरिया प्रति एकड़ के हिसाब से गन्ने के ठूंठों के ऊपर छिड़काव कर दें. यूरिया छिड़काव करने के बाद हल्की गुड़ाई कर दें या फिर छोटे रोटावेटर से ठूंठों के बीच की जगह को जोत दें.

पताई को खेत में ही करें निस्तारित
गन्ने की हार्वेस्टिंग के बाद बची हुई गन्ने की पत्तियों को खेत में ही निस्तारित करें. जिससे मृदा स्वास्थ्य सुधरेगा. मिट्टी में आर्गेनिक कार्बन की मात्रा बढ़ेगी. जिससे किसानों को अच्छा उत्पादन मिलेगा. गन्ने की पत्तियों को लाइनों में सेट करने के बाद पानी चला दें. पानी इतना चलाएं की पत्तियां डूब जाए. उसके बाद 4 किलोग्राम प्रति एकड़ के हिसाब से ऑर्गेनो डी-कंपोजर 2 क्विंटल गोबर की सड़ी खाद में मिलाकर गन्ने की पत्तियों के ऊपर डाल दें. 30 से 35 दिन के बाद गन्ने की पत्तियां सड़ कर खाद में तब्दील हो जाएगी. ऐसा करने से गन्ने में फुटाव अच्छा होगा. निकलने वाले कल्ले मजबूत होंगे और खेत में खरपतवार भी कम उगेंगे.

गैप फिलिंग भी है जरूरी
पत्तियों को निस्तारित करने के बाद गैप फिलिंग करना भी जरूरी है. अगर एक ठूंठ से दूसरे ठूंठ के बीच एक फिट से ज्यादा दूरी हो तो गैप फिलिंग जरूर करें. डॉ श्री प्रकाश यादव ने बताया कि किसान सीधे दो आंखें या तीन आंख का टुकड़ा ना लगाएं बल्कि पॉलीबैग या फिर सिंगल बड़ से तैयार की हुई नर्सरी का पौधा ही लगाएं. ध्यान रखें कि यह पौधा आप गैप फिलिंग के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं वह 20 से 25 दिन पुराना हो.

FIRST PUBLISHED : December 27, 2024, 16:47 IST

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||