Image Slider

गुरु काशी कंपनी की बस तलवंडी साबो से बठिंडा की तरफ जा रही थी। तभी हादसा हो गया।

पंजाब के बठिंडा में शुक्रवार को प्राइवेट कंपनी की बस (PB 11 DB- 6631) अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई। जिसमें ड्राइवर समेत 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 24 से ज्यादा लोग घायल हैं। ड्राइवर की पहचान मानसा के रहने वाले बलकार सिंह के रूप में हुई है। घायलों

.

हादसा जीवन सिंह वाला गांव के पास हुआ। बस सरदूलगढ़ से बठिंडा की तरफ जा रही थी। बस में करीब 50 लोग सवार थे। हादसे की सूचना पाकर प्रशासन और NDRF की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया।

बठिंडा के DC शौकत अहमद पर्रे ने बताया कि बस में सवार यात्रियों ने बताया कि ड्राइवर बस को तेज स्पीड से चला रहा था। तभी सामने से एक बड़ा ट्राला आ गया। उससे बचने के लिए बस टर्न की गई, जिसकी वजह से यह हादसा हो गया।

क्रेन की मदद से बस को नाले से बाहर निकाला गया है। नाले में लोगों की तलाश की जा रही है।

बस में 50 लोग सवार थे पुलिस के मुताबिक गुरु काशी ट्रांसपोर्ट की बस लोगों को लेकर बठिंडा की तरफ जा रही थी। जीवन सिंह वाला गांव के पास बस अचानक अनियंत्रित होकर नाले में पलट गई। इसके बाद बस में सवार लोगों में चीख पुकार मच गई। सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस को भी इसकी सूचना दी।

बठिंडा के DC शौकत अहमद पर्रे और SSP अमनीत कौंडल भी मौके पर पहुंच गईं। आसपास के ग्रामीण सीढ़ियां लेकर मौके पर पहुंचे। सीढ़ी के लोगों को बाहर निकाला गया। बस को क्रेन की मदद से नाले से बाहर निकाल लिया गया है।

इसके बाद एम्बुलेंस से उन्हें तलवंडी साबो अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने इलाज के बाद कुछ लोगों को सिविल अस्पताल में रेफर कर दिया। मृतकों की शव मॉर्च्युरी में रखवाए गए हैं।

घायलों को सबसे पहले तलवंडी साबो अस्पताल लाया गया था। इसके बाद डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद कुछ लोगों को बठिंडा सिविल अस्पताल रेफर कर दिया।

DC बोले- सभी को निकाला जा चुका

DC ने शौकत अहमद पर्रे ने बताया कि जिन लोगों की मौके पर मौत हुई, उनमें एक बच्चा, 3 महिलाएं और एक पुरुष है। अस्पताल में जिनकी मौत हुई, उनमें 2 पुरुष और एक महिला है। मौके पर NDRF के अलावा सड़क सुरक्षा फोर्स भी भेजी गई है। स्पॉट को NDRF ने क्लियर कर लिया है। मुझे लगता है कि वहां से सभी को निकाला जा चुका है।

वहीं SSP अमनीत कौंडल ने कहा कि घायलों ने बताया कि बस स्पीड में थी। बारिश हो रही थी। सामने से ट्राला आ गया, जिस वजह से ड्राइवर बस को कंट्रोल नहीं कर पाया। यह भी पता चला है कि ड्राइवर की मौत हो चुकी है। यह हादसा लापरवाही से ही हुआ है।

घायलों से मिलने के लिए अस्पताल में विधायक जगरूप सिंह गिल अस्पताल में पहुंचे।

विधायक बोले- 5 की मौके पर मौत हुई हादसे की सूचना पाकर AAP विधायक जगरूप सिंह गिल अस्पताल में पहुंचे। उन्होंने कहा- ‘ये घटना काफी दुखदाई है। 5 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 3 लोगों की अस्पताल में मौत हुई है। जितने लोग घायल हुए हैं, उनके बेहतर इलाज के लिए CMO को आदेश दे दिए हैं। घायलों और मृतकों को सरकार द्वारा आर्थिक मदद की जाएगी। इसके लिए DC से बात की जाएगी। हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि सभी घायल जल्द स्वस्थ्य हो जाएं।’

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||