Image Slider

Banana Farming Tips: सर्दियों के मौसम में केले की फसल अत्यधिक प्रभावित होती है. ऐसे में किसान बहुत परेशान होते हैं. इस मौसम में केले की पत्तियां पीले व भूरे रंग की होने लगती हैं. इसका असर पौधे का ग्रोथ पर भी देखने के लिए मिलता है.

सर्दियों के मौसम में पीला सिगाटोका का रोग केले की फसल को प्रभावित करने वाली एक गंभीर बीमारी है. इसके शुरुआती लक्षण पत्तियों पर हल्के पीले रंग के धब्बों के रूप में दिखाई देते हैं. सर्दियों के मौसम में पौधों की वृद्धि और विकास को धीमा कर देता है. केला, उष्णकटिबंधीय पौधा होने के कारण, कम तापमान के संपर्क में आने पर उसे ठंड से नुकसान की आशंका अधिक होती है. ठंड की वजह से पौधों की वृद्धि, विकास और पूरी उपज प्रभावित होती है.

केले की खेती के लिए जरूर टिप्स
जिला उद्यान अधिकारी मृत्युंजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सर्दियों के मौसम के केले के पौधे प्रभावित हो जाते हैं. ऐसे में किसान बेहद परेशान होने लगता है. केले के खेत में सिंचाई करने से कई बीमारियां नष्ट हो जाती हैं. सर्दियों के मौसम में खेत में सिंचाई करते समय विशेष ध्यान रखना चाहिए कि केले के खेत में पानी भरने न पाए. जल निकासी अच्छी तरीके से करनी चाहिए. पोटेशियम और फास्फोरस से भरपूर उर्वरक का प्रयोग केले के खेत में करना चाहिए. जिला उद्यान अधिकारी ने बताया सर्दियों के मौसम में केले की फसल को बचाने के लिए सबसे पहले सिंचाई अति आवश्यक है. केले के खेत में नमी कम न होने दें.

इसे भी पढ़ें – ‘बाहुबली’ से कम नहीं यह ट्रैक्टर…कम डीजल में करता है ताबड़तोड़ काम, इंजन भी बहुत दमदार

पौधे पर करें इस चीज का छिड़काव
रासायनिक फफूंदनाशक कॉपर ऑक्सीक्लोराइड 1 ग्राम प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करना चाहिए. यूपी के लखीमपुर जनपद में केले की खेती बड़े पैमाने पर अब की जा रही है. ठंड में मौसम में अगर आप भी अपने केले के पौधों को सुरक्षित रखता चाहते हैं तो इन टिप्स की मदद जरूर लें.

Tags: Agriculture, Local18

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||