मुगलसराय कोतवाली के हमीदपुर गांव में अजीबो–गरीब खबर सामने आई. सात महीना पहले दुल्हन की शादी गांव के ही मेहताब नाम के युवक के साथ तय हुई थी. शादी 22 दिसंबर को होनी थी. धूमधाम से 22 दिसंबर को दोपहर 3 बजे गांव में ढोल नगाड़ा के साथ दुल्हन के घर बारात पहुंची. दुल्हन को दूल्हे ने एक नजर देखा.
BMW से कचरा फेंकने जा रहा था शख्स, पुलिस से बोला – ‘मेरा नाम…’, सुनते ही छूटे पसीने
घरातियों ने बारातियों का मीठा खिलाकर स्वागत किया. फिर दुल्हन के परिजनों ने बारातियों को खाना खिलाया, तभी एक बाराती को भोजन में रोटी देर से मिलने से बखेड़ा खड़ा कर दिया. इसके बाद बाराती पक्ष नाराज हो गया. बारातियों को लोगों ने समझाया लेकिन वो नहीं माने. बाराती पक्ष का गुस्सा बढ़ गया और वो बारात लेकर वापस लौट गए. दुल्हन के घर खुशी का माहौल गम में बदल गया. कुछ घंटे बाद लड़के की शादी उसी के रिश्तेदार की एक लड़की से कर दी गई. यह खबर सुनते ही दुल्हन के घरवालों में गम की लहर दौड़ गई. फिर दुल्हन के परिजनों ने प्रार्थना पत्र देकर औद्योगिक नगर चौकी पर पहुंचकर पूरी बात बताई. जब कार्रवाई नहीं हुई तो दुल्हन के परिजनों ने 24 दिसंबर को एसपी का दरवाजा खटखटाया.
दुल्हन ने एसपी आदित्य लांग्हे से पांच लोगों के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर कहा कि 200 लोग बाराती बनकर घर पर आए थे. बारातियों का सेवा सत्कार कराकर निकाह की तैयारी की जा रही थी, तभी लड़का पक्ष के लोग खाना लेट का बहाना लगाकर गाली देने लगे और चले गए. डेढ़ लाख रुपए का दहेज उसी दिन लड़के के घर भेज दिया गया था. दुल्हन ने पुलिस अधीक्षक से कहा कि लगभग 7 लाख का नुकसान हुआ है. ऐसी स्थिति में विपक्षियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाए. पूरे मामले में एसपी चंदौली ने मामले की जांच कर करके मुगलसराय कोतवाली प्रभारी को मामले की जांच के आदेश दिए. एसपी के निर्देश के बाद मुगलसराय पुलिस ने लेनदेन कर करके मामले में सुलह समझौता कर दिया.
Tags: Chandauli News, UP news, Varanasi news
FIRST PUBLISHED : December 27, 2024, 24:06 IST
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||