Image Slider

हाइलाइट्सशामली में बिल्ली के मालिकाना हक को लेकर गजब बवाल मचा थाने के अंदर दो पक्ष बिल्ली को अपना बताकर झगड़ने लगे विवाद बढ़ता देख पुलिस ने अनोखे तरीके से उसे निपटाया

शामली. उत्तर प्रदेश के शामली एक बिल्ली की दावेदारी को लेकर दो पक्ष घंटोंतक उलझे रहे. आलम ये था कि पुलिस ने भी माथा पकड़ लिया. जिसके बाद पुलिस ने अजब गजब तरीके से इस विवाद का निपटारा कराया. पुलिस ने बिल्ली को थाना परिसर मे छोड़ दिया और दोनों मालिकों को बिल्ली को पुकारने के लिए कहा. जब तान्या ने बिल्ली को जोजो पुकारा तो वह जगह से नहीं हिली और जब दूसरे पक्ष के औरंगजेब ने बिल्ली को मैक्सी के नाम से पुकारा तो वह भाग कर गोद में चली गयी. जिसके बाद पुलिस ने औरंगजेब को असली मालिक मानते हुए बिल्ली सौंप दिया है. दोनों ही पक्ष पुलिस के इस फैसले से संतुष्ट भी नजर आये.

बताया जा रहा है कि कांधला कस्बे के मौहल्ला मौलालान निवासी तान्या ने पुलिस में बिल्ली चोरी की शिकायत की थी. तान्या ने पुलिस को शिकायत पत्र देकर यह भी बताया कि उनकी बिल्ली कांधला थाना क्षेत्र के गांव गंगेरू निवासी औरंगजेब के पास है. तान्या के मुताबिक उनकी बिल्ली करीब एक सप्ताह पूर्व गुम हो गयी थी, जिसको काफी तलाश करने के बाद भी नहीं मिली. अब उस बिल्ली को औरंगजेब नामक युवक के पास देखा है. जिसके बाद पुलिस ने औरंगजेब को बिल्ली सहित थाने बुला लिया, जहां पर दोनों पक्ष अपना-अपना दावा करते रहे.

यह भी पढ़ें: तो स्कूल में छुट्टी हो जाएगी… कृतार्थ को क्यों मारा? पढ़िए 8वीं के छात्र का चौंका देने वाला खुलासा  

थाने में मालिकाना हक को लेकर हुआ हंगामा
औरंगजेब ने बताया कि यह बिल्ली उसकी है. औरंगजेब के मुताबिक वह अगस्त माह में उसे राजस्थान से खरीद कर लाया था. उसी समय से हर माह के फोटो उसके पास है और वही उसका असली मालिक है. लेकिन दूसरी तरफ तान्या जिद पर अड़ी थी कि बिल्ली उसकी है. दोनों ने मालिकाना हक को लेकर थाने मे हंगामा खड़ा कर दिया और पुलिस के लिहाज से भी यह मामला बेहद संगीन हो गया. जिसका निपटारा कराने के लिए पुलिस ने गजब दिमाग लगाया.

बिल्ली विवाद निपटाने का तरीका चर्चा में
पुलिस ने बिल्ली के दोनों मालिकों को एक दूसरे को आमने-सामने खड़ा कर दिया. कांधला थाना एसओ क्षितिज कुमार ने कहा कि बिल्ली जिसके पास जायेगी बिल्ली उसकी. क्षितिज कुमार एसओ के इस फैसले पर दोनों पक्षो ने रजामंदी जताई और बिल्ली को परिसर मे छोड़ दिया. पहले तान्या को बिल्ली को पुकारने के लिए बोला गया. जिस पर तान्या ने बिल्ली को जोजो के नाम से पुकारा, लेकिन बिल्ली तान्या की तरफ नहीं बढ़ी. पुलिस ने तान्या को बिल्ली का मालिक प्रूफ करने के लिए कई मौक़े दिये. लेकिन बिल्ली तान्या की तरफ आकर्षित नहीं हुई. जिसके बाद औरंगजेब ने बिल्ली को पुकारना शुरू किया…जैसे ही औरंगजेब ने बिल्ली को मैक्सी कहकर आवाज़ दी तो बिल्ली झट से औरंगजेब की मम्मी की गोद मे बैठ गयी. जिसे देखकर सभी लोग अचंभित रह गए. जिसके बाद पुलिस ने बिल्ली को औरंगजेब को सौंप दिया. पुलिस थाने पर हुआ यह फैसला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.

Tags: Shamli news, UP latest news

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||