Image Slider


अंकुर सैनी/सहारनपुर: सहारनपुर में राष्ट्रीय स्तर का डॉग शो 12 जनवरी 2025 में होने जा रहा है. इस डॉग शो में सभी प्रकार के डॉग्स की ब्रीड देखने को मिलेगी. डॉग शो में अगर आप भी अपने डॉग को पार्टिसिपेट करना चाहते हैं, तो ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं. जिसमें डॉग के लिए रजिस्ट्रेशन फीस ₹1800 जबकि कैट के लिए ₹500 रजिस्ट्रेशन फीस रखी गई है. डॉग शो में अलग-अलग कैटेगरी में डॉग्स को लड़वाया जाएगा. इस डॉग शो में देशभर के लगभग 300 प्रकार की ब्रीड के डॉग्स के आने की संभावना है. विनर बनने वाले डॉग को चैंपियन का टैग दिया जाएगा.

इस डॉग शो का आयोजन रेलवे नाटक क्लब में यूनाइटेड कैनल क्लब द्वारा कराया जाएगा. इस डॉग शो में देशभर से लगभग 50 से लेकर 300 प्रकार की ब्रीड के डॉग्स शामिल होंगे. डॉग शो में पार्टिसिपेट करने के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा और रजिस्ट्रेशन करने के लिए यूकेसी चंडीगढ़ ऑफिस में ऑनलाइन डिटेल्स और पेमेंट भेज कर अपने डॉग को रजिस्टर्ड कर सकते हैं.

जीतने वाले डॉग को मिलेगा चैंपियन का टैग

IKU के इंटरनेशनल जज सुमित मलिक ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि सहारनपुर में 12 जनवरी को रेलवे नाटक क्लब में यूनाइटेड कैनल क्लब द्वारा बड़ा डॉग शो होने जा रहा है. जिसको डॉग्स स्पोर्ट्स इवेंट्स भी कहा जा सकता है. इस डॉग शो का मतलब मकसद है कि सहारनपुर के लोग अवेयर होंगे. विभिन्न प्रकार की डॉग्स की नस्ल देखने को मिलेगी. जबकि दुनिया में लगभग 4 प्रकार के डॉग्स की नस्ल रजिस्टर्ड है और सहारनपुर में होने वाले डॉग्स शो में लगभग 50 प्रकार के डॉग्स की नस्ल शामिल होगी. डॉग शो में पार्टिसिपेट करने के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा. जिसमें मौके पर अपने डॉग को लेकर आए मौके पर ही डॉग को रजिस्टर्ड कर उनको पेपर दिए जाएंगे. साथ ही यूकेसी चंडीगढ़ ऑफिस में ऑनलाइन डिटेल्स और पेमेंट भेज कर रजिस्टर्ड कर सकते हैं. एक डॉग शो में 50 से 300 डॉग शामिल होते हैं सहारनपुर में होने वाले डॉग शो में 50 से लेकर 300 डॉग कंपटीशन लड़ने के लिए सहारनपुर में आएंगे. जिस भी कैटिगरी का डॉग होगा उसको उसी की कैटिगरी में लड़वाया जाएगा. सिलेक्ट होने के बाद टॉप 8 डॉग्स लाइनअप में लड़ेंगे इसके बाद उनको प्राइस दिया जाएगा. टॉप पर आने वाले डॉग को चैलेंज सर्टिफिकेट के साथ चैंपियन का टैग भी मिलेगा.

FIRST PUBLISHED : December 26, 2024, 14:14 IST

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||