Image Slider

सांकेतिक तस्वीर

विस्तार


देश की राजधानी दिल्ली में तापमान में गिरावट के साथ शीतलहर जारी है। इसके साथ ही वायु प्रदूषण की वजह से विजिबिलिटी भी जीरो हो गई है। चारों ओर धुंध दिख रही है। आसमान में भी धुंध छाई हुई है।

Trending Videos

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए 25 दिसंबर को खास एडवाइजरी जारी की। एयरपोर्ट की तरफ से कहा गया कि कैटेगरी III (CAT III) के अनुरूप नहीं हैं, उन उड़ानों को कोहरे की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। यात्रियों से आग्रह करते हुए एयरपोर्ट ने कहा है कि वे उड़ान की स्थिति के बारे में नवीनतम जानकारी के लिए अपनी संबंधित एयरलाइनों से संपर्क करें।

एडवाइजरी में एयरपोर्ट की ओर से कहा गया है कि, दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंडिंग और टेक ऑफ जारी है, लेकिन कैट III का अनुपालन नहीं करने वाली उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं। 

 

घने कोहरे व दो दिन बारिश के लिए रहें तैयार

दिल्ली-एनसीआर में अब घने कोहरे व दो दिन बारिश के लिए तैयार रहें। उत्तर पश्चिम भारत में एक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 26 दिसंबर रात से हल्की बारिश का अनुमान है। वहीं 27 दिसंबर को बारिश व तेज हवाएं चलेंगी। वहीं 27 दिसंबर तक सुबह के समय घना कोहरा रहेगा। मौसम विभाग ने 25 व 27 दिसंबर के लिए घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। हालांकि बारिश के होने के बाद भी ज्यादा ठिठुरन नहीं रहेगी। इस सप्ताह में दो दिन न्यूनतम तापमान में तीन से चार डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना है।

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||