Image Slider

श्रीनगर12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सरकार ने 2024-25 के कैपेक्स बजट के तहत मुख्यमंत्री के इस्तेमाल के लिए यह राशि मंजूर की है।

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के लिए 7 फॉर्च्यूनर और 1 रेंज रोवर कार खरीदी जाएंगी। इन 8 कारों की कुल कीमत 3 करोड़ रुपए होगी। इनमें से 4 गाड़ियां CM के अलग-अलग दौरे के लिए दिल्ली में रखे जाएंगे, जबकि 2 कार श्रीनगर और 2 कार जम्मू में रखी जाएंगी।

राज्य सरकार की ओर से इसकी मंजूरी दे दी गई है। इसे लेकर श्रीनगर के पूर्व मेयर जुनैद मट्टू ने कहा है कि एक तरफ विधायकों को पहली सैलरी नहीं मिली है, वहीं, दूसरी तरफ उमर अब्दुल्ला की राजशाही कम नहीं हो रही।

मट्टू ने X पर लिखा- माननीय ड्यूक ऑफ एसेक्स के लिए 7 नई टोयोटा फॉर्च्यूनर और एक नई व्यक्तिगत रेंज रोवर डिफेंडर है। CM के काफिले में अब सिर्फ डल झील पर एक विमान और एक यॉट की कमी है। जम्मू-कश्मीर का दर्जा कम हुआ है, लेकिन अब्दुल्ला राजशाही का नहीं।

विधायकों की सैलरी को लेकर विवाद

विधानसभा के नवनिर्वाचित 90 विधायकों की पहली सैलरी को लेकर विधानसभा अध्यक्ष अब्दुल रहीम राथर ने जम्मू-कश्मीर सरकार को लेटर लिखा है। उन्होंने वेतन को लेकर सरकार से स्पष्टीकरण मांगा है। जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम 2019 की धारा 31 के तहत विधायकों की सैलरी उप राज्यपाल कार्यालय से मिलती है।

जम्मू-कश्मीर चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 42 सीटें जीती थीं जम्मू-कश्मीर में I.N.D.I.A ब्लॉक की सरकार है। 90 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 46 है। सितंबर-अक्टूबर में हुए चुनावों में नेशनल कॉन्फ्रेंस को 42 सीट मिली थी, जबकि कांग्रेस को 6 सीट। यानी जम्मू-कश्मीर की सरकार कांग्रेस के सहयोग से बनी है।

————————————-

जम्मू-कश्मीर की राजनीति से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

अब्दुल्ला बोले- EVM पर रोना बंद करे कांग्रेस

जम्मू-कश्मीर के CM उमर अब्दुल्ला ने कहा था कि कांग्रेस EVM पर रोना बंद करे। चुनाव में जीतने पर आप जश्न मनाते हैं, जब हारते हैं तो EVM पर सवाल उठाते हैं। यह ठीक नहीं है। पार्टियों को चुनाव लड़ने से पहले यह तय करना चाहिए कि उन्हें EVM पर भरोसा है या नहीं। पूरी खबर पढ़ें…

उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर UT के पहले मुख्यमंत्री बने

नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने 16 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इसके साथ ही वे इस केंद्र शासित राज्य के पहले सीएम बन गए। कार्यक्रम श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर (SKICC) में हुआ। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||