Image Slider

लखनऊ: भारत के संविधान निर्माता रहे डॉ. भीमराव अंबेडकर हमेशा से समाज में समानता स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध थे. उनका मानना था कि समान समाज की स्थापना तभी हो सकती है, जब समाज का हर वर्ग शिक्षित हो. ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार डॉ. अंबेडकर की इसी विचारधारा को ध्येय मानते हुए अटल आवासीय विद्यालय योजना की शुरुआत की है.

18 मंडलों में है अटल आवासीय विद्यालय 

अटल आवासीय विद्यालय योजना गरीब, अनाथ और श्रमिकों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट अटल आवासीय विद्यालय वर्तमान समय में 18 मंडलों में संचालित हो रहा है. यदि हम अटल आवासीय विद्यालय की संरचना की बात करें, तो सभी अटल आवासीय विद्यालय एक जैसे ही बनाए गए हैं.

इन बच्चों को मिलती है शिक्षा

अटल आवासीय विद्यालय में गरीब, अनाथ और श्रमिकों के बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए मुफ्त में शिक्षा दी जा रही है. इस योजना का लाभ एक साल पहले श्रम विभाग में पंजीकरण करवाने वाले श्रमिकों के बच्चों, आर्थिक रुप से कमजोर और अनाथ बच्चों को ही मिलेगा. इस योजना का लाभ मिलने का एक पैमाना यह भी है कि बच्चा पांचवीं पास हो. इसके साथ ही साथ इन बच्चों की उम्र 10 वर्ष से लेकर और 13 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

एंट्रेंस इग्जाम पर होता है प्रवेश

इस विद्यालय में प्रवेश लेने के लिए एंट्रेंस इग्जाम देना होता है. इसका पाठ्यक्रम नई शिक्षा नीति के तहत निर्धारित है. यह विद्यालय अपनी संरचना व अपनी गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई में किसी भी प्राइवेट स्कूल को टक्कर दे सकता है. अटल आवासीय विद्यालय में हाईटेक कंप्यूटर क्लासरुम सहित विभिन्न प्रैक्टिकल विषयों के लिए भी बड़ी- बड़ी प्रयोगशालाएं बनाई गई हैं. अटल आवासीय विद्यालय में बच्चों को पढ़ाई के साथ- साथ उनके शारीरिक और मानसिक विकास पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है.

बच्चों के लिए होता है खेलकूद का आयोजन

इसके लिए विद्यालय में खेलकूद का भी समय- समय पर आयोजन किया जाता है. अटल आवासीय विद्यालय में पढ़ाई के साथ-साथ रहना, खाना और खेलकूद से जुड़ी सारी व्यवस्थाएं स्कूल परिसर के अंदर ही मौजूद हैं. अटल आवासीय विद्यालय के बच्चों को पर्यावरण के प्रति भी संवेदनशील बनाने के लिए स्कूल प्रशासन द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम भी समय- समय पर चलाए जाते हैं.

Tags: CM Yogi, Local18, Lucknow news, UP news

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||