संभल हिंसा को पूरा एक महीना गुजर गया है. हिंसा में अब तक 40 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि 97 लोगों की पहचान की जा चुकी है. करीब 400 लोग ऐसे हैं जिनके पोस्टर जारी किये गए हैं. इस मामले में कुल 12 FIR अभी तक की गई हैं. पुलिस ने क्राइम सीन को रीक्रिएट भी किया. 5 टीमें यूपी के दूसरे जिलों में दंगाइयों की धरपकड़ में जुटी हैं. 50 से ज्यादा मोबाइल टावर का डाटा निकाला गया है. 200 लोगों की कॉल डिटेल्स निकाली गई है. हिंसा के एक महीने बाद अब भी कई घरों के ताले और मार्केट पूरी तरह से नहीं खुल सके.
यह भी पढे़ंः असदुद्दीन ओवैसी हाजिर हों… बरेली कोर्ट ने भेजा नोटिस, सांसद की शपथ लेते समय दो शब्द बोलना पड़ा भारी!
न्यूज 18 इंडिया की टीम ने संभल के हिंसा प्रभावित इलाकों के आसपास ग्राउंड जीरो पर जाकर देखा तो अभी भी कई घरों में ताले लटके मिले. वहीं दुकानें भी बंद मिलीं. आशंका है कि ये 24 नवंबर की हिंसा के बाद से ही चले गए. इन घरों के लोग दहशत से बंद करके चले गए या उपद्रवियों की भीड़ में शामिल थे. इसकी जानकारी जुटाई जा रही है. हिंसा के बाद से माहौल धीरे-धीरे वापस ठीक हो रहा है, लेकिन सैकड़ों घरों के दरवाजों पर लटके ताले अभी भी सवालों के घेरे में हैं.
हिंसा के बाद से उत्तर प्रदेश का जिला और शहर संभल सुर्खियों में बना हुआ है. वजह यह है कि यहां लगातार मंदिर मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. शहर भर के अलग-अलग इलाकों में बंद पड़े मिले हिंदू मंदिरों को खोलकर पूजा पाठ शुरू की जा रही है, तो वहीं एएसआई भी लगातार संदिग्ध इलाकों की खुदाई कर इतिहास की तस्वीर उकेरने में जुटी हुई है.
Tags: Sambhal News, UP news, Up news today
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||