साइबर क्राइम से बचना है तो किसी भी कीमत पर अपनी ओटीपी साझा न करें। इस वक्त करीब 90 फीसदी शिकायतें इसी से जुड़ी आ रही है। अगर गलती हो जाए तो 24 घंटे के अंदर पुलिस को इसकी सूचना दें।
विनीत कुमार ने बताया कि कई बार जब हम मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे होते हैं तो गलतियां हो जाती हैं। अनजाने में ओटीपी व ईमेल साझा कर देते हैं। इससे हमारा अकाउंट हैक हो जाता है, बैंक अकाउंट से पैसा निकल जाता है। बच्चे अपराध बोध में यह सूचना छिपाने की कोशिश करते हैं जो बड़ी गलती है।
उन्होंने कहा कि हम अपने अभिभावक, शिक्षक या पुलिस को इसकी जानकारी नहीं देते। इससे अपराधी अपने मंसूबे में कामयाब हो जाता है। दिल्ली पुलिस ने इस तरह का सिस्टम बनाया है कि यदि आपसे इस तरह की किसी प्रकार की कोई गलती होती है और इसकी सूचना 24 घंटे के अंदर पुलिस को दे देते हैं तो चीजें काफी हद तक ठीक हो सकती हैं। यदि 24 घंटे में 1930 नंबर पर पुलिस को सूचना मिलती है तो खाते में पैसे वापस भी आ जाते हैं। फेक आईडी बनी तो वह निष्क्रिय हो जाती है और कानूनी कार्रवाई भी होती है।
उन्होंने बच्चों को सलाह दी कि पुलिस से डरने की बात नहीं है। डरिए मत, हम आपकी मदद करना चाहते हैं। कुछ भी समस्या होती है तो पुलिस को सूचना दें। जितनी जल्दी बताएंगे, समाधान उतना सटीक मिलेगा। इंटरनेट के कारण बच्चों में जागरूकता बहुत ज्यादा है। जो कुछ भी सीखा है, उसे लागू करें।
वक्त नाजुक, आपके इस वक्त के फैसले जीवन को देंगे दिशा
विनीत कुमार ने बताया कि आप लोग 9वीं व 11वीं में पढ़ाई कर रहे हैं। आपकी जिंदगी के लिए यह नाजुक वक्त है। इस वक्त आप जो भी फैसले लेंगे, उन्हीं से आपकी जिंदगी को दिशा मिलेगी। बेशक इस वक्त जिंदगी का आनंद लो, लेकिन इसी बीच दिशा भी तय करो, वह चाहे कैरियर के बारे में हो या विचारधारा हो।
बच्चों के सवाल, डीसीपी के जवाब
विनीत कुमार ने बताया कि आप लोग 9वीं व 11वीं में पढ़ाई कर रहे हैं। आपकी जिंदगी के लिए यह नाजुक वक्त है। इस वक्त आप जो भी फैसले लेंगे, उन्हीं से आपकी जिंदगी को दिशा मिलेगी। बेशक इस वक्त जिंदगी का आनंद लो, लेकिन इसी बीच दिशा भी तय करो, वह चाहे कैरियर के बारे में हो या विचारधारा हो।
प्रश्न : कैसे रात में काम करने वाली महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो सकती है?
उत्तर : उबर, ओला में इमरजेंसी बटन होता है। जैसे ही आप उसे दबाते हैं कंट्रोल रूम में संदेश जाता है। इससे तुरंत आपके पास पीसीआर वैन पहुंचेगी।
प्रश्न : हम व्यक्तित्व को निखाने के लिए किन चुनौतियों से पार पा सकते हैं?
उत्तर : आप अपने को अनुशासन में रखते हैं तो आप अपने को 90 फीसदी तक निखार सकते हैं। बस अनुशासन में रहिए।
प्रश्न: साइबर सिक्योरिटी में अक्सर लोग क्या गलतियां करते हैं और उससे कैसे बचा जा सकता है?
उत्तर: ध्यान रखें कि कुछ भी हो जाए किसी से अपना ओटीपी साझा ना करें।
प्रश्न: आपकी जीवन यात्रा से हम क्या सीख ले सकते हैं?
उत्तर: मैं आपको सिर्फ यही कहना चाहूंगा कि आप केवल अपनी गलतियों से बल्कि दूसरे की गलतियों से भी सीख लें। यह आपको जीवन में आगे लेकर जाएंगी।