दिल्ली में इन दिनों नर्सरी एडमिशन के लिए मारामारी मची हुई है. प्राइवेट स्कूलों की फीस इतनी ज्यादा है कि सामान्य परिवार के बच्चे वहां पढ़ नहीं सकते. इसलिए सरकार ने सभी प्राइवेट स्कूलों में 25 फीसदी सीटें EWS के लिए आरक्षित कर रखी हैं. यानी इन सीटों पर सिर्फ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को दाखिला दिया जाएगा. इनकी फीस काफी कम होगी.
कम पैसे में अच्छी पढ़ाई
ज्यादातर परिवार चाहते हैं कि उनके बच्चे का EWS कोटे के तहत एडमिशन हो जाए, ताकि कम पैसे में उसकी अच्छी पढ़ाई हो सके. लेकिन 2.5 लाख रुपये की आय सीमा उन्हें रोक देती थी. आज के वक्त में 2.5 लाख रुपये किसी परिवार की सालान होना सामान्य बात है. इसलिए पेरेंट्स इस सीमा को बढ़ाने की मांग कर रहे थे. इसे देखते हुए एलजी ने ईडब्ल्यूएस के कोटे के तहत निजी स्कूलों में प्रवेश पाने वाले छात्रों के लिए वार्षिक आय की सीमा 2.5 लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख रुपये करने को मंजूरी दे दी.
हाईकोर्ट ने दिया था आदेश
दिल्ली हाईकोर्ट ने पांच दिसंबर 2023 के अपने आदेश में दिल्ली सरकार को मौजूदा सीमा एक लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख रुपये करने को कहा था. इस पर आम आदमी पार्टी की सरकार ने इसे एक लाख से बढ़ाकर 2.5 लाख करने की फाइल एलजी के पास भेजी थी. लेकिन अब एलजी की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि दिल्ली सरकार ने मुख्यमंत्री के माध्यम से अक्टूबर के अंत में इस सीमा को केवल 2.5 लाख रुपये तक बढ़ाने के प्रस्ताव के साथ एक फाइल प्रस्तुत की थी. उपराज्यपाल ने 2.5 लाख रुपये की सीमा के प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए जोर देकर मुख्यमंत्री को इस सीमा पर फिर से विचार करने और इसे कम से कम पांच लाख रुपये तक बढ़ाने की सलाह दी थी. अब इस पर मुहर लगा दी गई है.
Tags: Delhi AAP, Delhi LG, Nursery Admission
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||