Image Slider

  • Hindi News
  • Career
  • Retired Justice Ramasubramanian Became NHRC Chairman; ‘No Detention Policy’ Ended; PM Modi Got Kuwait’s Highest Honor
11 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

ट्रम्प ने श्रीराम कृष्णन को AI पॉलिसी एडवाइजर बनाया। भारत ने विमेंस अंडर-19 एशिया कप जीता। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने BHU और शिक्षा मंत्रालय के साथ त्रिपक्षीय MoU साइन किया।

कुछ प्रमुख करेंट अफेयर्स की जानकारी, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण हैं…

अपॉइंटमेंट (APOINTMENT)

1. रिटायर्ड जस्टिस वी. रामासुब्रमण्यम NHRC के अध्यक्ष बने: सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस वी. रामासुब्रमण्यम राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) के अध्यक्ष बनाए गए। NHRC के अध्यक्ष का पद एक जून से खाली था। रिटायर्ड न्यायमूर्ति अरुण कुमार मिश्रा का कार्यकाल 1 जून 2024 को पूरा हो जाने के बाद से ही NHRC के अध्यक्ष का पद खाली चल रहा था। NHRC की सदस्य विजया भारती सयानी को कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया था।

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के प्रमुख का चयन करने वाली 6 सदस्यीय समिति में प्रधानमंत्री, लोकसभा अध्यक्ष, केंद्रीय गृह मंत्री, दोनों सदनों के विपक्ष के नेता और राज्यसभा के उपसभापति शामिल हैं।

  • भारत में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) एक केंद्रीय मानवाधिकार संस्था है । इसमें एक अध्यक्ष व पांच सदस्य होते हैं ।
  • आयोग का अध्यक्ष भारत का कोई रिटायर चीफ जस्टिस होना चाहिए ।
  • एक सदस्य सुप्रीम कोर्ट में कार्यरत या रिटायर जस्टिस और एक हाईकोर्ट में कार्यरत या रिटायर चीफ जस्टिस होना चाहिए ।
  • दो अन्य सदस्यों को मानवाधिकार से संबंधित जानकारी या काम का अनुभव होना चाहिए ।
  • आयोग में एक महिला सदस्य भी होनी चाहिए।
  • इन सदस्यों के अतिरिक्त आयोग में चार अन्य पदेन सदस्य होते हैं । ये हैं – राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग, राष्ट्रीय अनुसूचित जन- जाति आयोग और राष्ट्रीय महिला आयोग के अध्यक्ष ।
  • आयोग के अध्यक्ष व सदस्यों की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा प्रधानमंत्री के नेतृत्व में गठित 6 सदस्यीय समिति की सिफारिश पर की जाती है ।
  • समिति में प्रधानमंत्री, लोकसभा अध्यक्ष, राज्यसभा के उप- सभापति, संसद के दोनों सदनों के मुख्य विपक्षी दल के नेता व केंद्रीय गृहमंत्री होते हैं ।
  • आयोग के अध्यक्ष व सदस्यों का कार्यकाल पांच वर्ष या 70 वर्ष की उम्र (जो भी पहले हो) का होता है।

पॉलिसी (POLICY)

2. केंद्र सरकार ने ‘नो डिटेंशन पॉलिसी’ खत्म की: केंद्र सरकार ने 23 दिसंबर को ‘नो डिटेंशन पॉलिसी’ खत्म कर दी। अब 5वीं और 8वीं क्लास के एग्जाम में फेल होने वाले स्टूडेंट्स को प्रमोट नहीं किया जाएगा। पहले इस नियम के तहत फेल होने वाले स्टूडेंट्स को अगली क्लास में प्रमोट कर दिया जाता था।

केंद्रीय शिक्षा विभाग के सेक्रेटरी संजय कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए सरकार के इस फैसले की जानकारी दी।

  • नए फैसले के तहत फेल होने वाले स्टूडेंट्स को 2 महीने के अंदर दोबारा परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा। अगर वे दोबारा फेल होते हैं तो उन्हें प्रमोट नहीं किया जाएगा।
  • नई नीति का मकसद स्टूडेंट्स की सीखने की क्षमता को बेहतर बनाना है।
  • सरकार ने इसमें एक प्रावधान भी जोड़ा है कि 8वीं तक के ऐसे बच्चे को स्कूल से निष्कासित भी नहीं किया जाएगा।
  • केंद्र सरकार की नई पॉलिसी का असर केंद्रीय विद्यालयों, नवोदय विद्यालयों और सैनिक स्कूलों सहित करीब 3 हजार से ज्यादा स्कूलों पर होगा।
  • 16 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों (दिल्ली और पुडुचेरी) ने पहले ही नो-डिटेंशन पॉलिसी को खत्म कर दिया है।
  • शिक्षा मंत्रालय के मुताबिक स्कूली शिक्षा राज्य का विषय है इसलिए राज्य इस संबंध में अपना निर्णय ले सकते हैं।
  • शिक्षा के अधिकार अधिनियम की नो-डिटेंशन पॉलिसी के मुताबिक किसी भी छात्र को तब तक फेल या स्कूल से निकाला नहीं जा सकता, जब तक वह क्लास 1 से 8 तक की प्राथमिक शिक्षा पूरी नहीं कर लेता। क्लास 8 तक के सभी स्टूडेंट्स को परीक्षा मे फेल होने के बाद भी अगले क्लास में प्रमोट करने का प्रावधान था।

अवॉर्ड (AWRD)

3. PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च सम्मान: 22 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कुवैत दौरे के दूसरे दिन सर्वोच्च सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से सम्मानित किया गया है। उन्हें ये सम्मान कुवैत के अमीर शेख मिशाल ​​​​​​अल-अहमद अल-जबर अल-सबा ने दिया। ये सम्मान पाने वाले मोदी पहले भारतीय PM हैं।

पीएम मोदी को किसी देश से मिलने वाला ये 20वां अंतरराष्ट्रीय सम्मान है।

  • ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर कुवैत का एक नाइटहुड ऑर्डर है।
  • यह अवॉर्ड दोस्ती की निशानी के तौर पर राष्ट्राध्यक्षों, विदेशी शासकों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
  • इससे पहले यह पुरस्कार बिल क्लिंटन, प्रिंस चार्ल्स और जॉर्ज बुश जैसे विदेशी नेताओं को दिया जा चुका है।
  • इससे पहले 21 दिसंबर को PM मोदी दो दिन के कुवैत दौरे पर पहुंचे थे।
  • उनका बायन पैलेस में स्वागत किया गया जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
  • पिछले 43 वर्षों में भारत के किसी प्रधानमंत्री की यह पहली कुवैत यात्रा है। कुवैत की यात्रा करने वाली अंतिम भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी थीं। वे साल 1981 में कुवैत गई थीं।
  • इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच रक्षा, व्यापार और अन्य क्षेत्रों पर चर्चा हुई।
  • 2 दिन की यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने खाड़ी देशों के प्रमुख खेल (फुटबॉल) प्रतियोगिता ‘अरबियन गल्‍फ कप’ का भी उद्घाटन किया।

इंटरनेशनल (INTERNATIONAL)

4. ट्रम्प ने श्रीराम कृष्णन को बनाया AI पॉलिसी एडवाइजर: भारतीय मूल के बिजनेसमैन और वेंचर कैपिटलिस्ट श्रीराम कृष्णन को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर व्हाइट हाउस का सीनियर पॉलिसी एडवाइजर नियुक्त किया गया। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 22 दिसंबर को इसकी घोषणा की।

श्रीराम कृष्णन वर्तमान में एंद्रीसेन होरीवित्ज नाम की वेंचर कैपिटल फर्म में पार्टनर हैं।

  • एंद्रीसेन होरीवित्ज को a16z के नाम से भी जाना जाता है।
  • श्रीराम कृष्णन चेन्नई के रहने वाले हैं और पेशे से इंजीनियर हैं।
  • उन्होंने अपनी पहली नौकरी 2007 में माइक्रोसॉफ्ट में विजुअल स्टूडियो के प्रोग्राम मैनेजर के रूप में शुरू की थी।
  • इसके बाद वो 2013 में फेसबुक से जुड़े। यहां उन्होंने प्रोडक्ट/बिजनेस स्ट्रैटजी समेत कई अहम पदों पर 2016 तक काम किया।
  • कृष्णन ने स्नैपचैट के साथ भी काम किया। यहां पर उन्होंने कंपनी का IPO आने से पहले एड टेक प्लेटफॉर्म बनाया था।
  • सिलिकॉन वैली की टॉप कंपनियों में काम करने के बाद श्रीराम कृष्णन 2017 में ट्विटर से जुड़े। यहां कोर कंज्यूमर प्रोडक्ट टीम को लीड किया। इस दौरान वो ट्विटर यूजर ग्रोथ में 20% का इजाफा करने में सफल रहे।
  • उन्हें ट्विटर के होम टाइमलाइन, नए यूजर के एक्सपीरिएंस, सर्च, डिस्कवरी और ऑडियंस ग्रोथ जैसे अहम काम करने थे। वह 2019 तक ट्विटर से जुड़े रहे है और होम पेज को नए सिरे से लॉन्च किया।
  • इलॉन मस्क को ब्लू-टिक के बदले पैसे लेने का सुझाव श्रीराम कृष्णन ने ही दिया था। साथ ही मस्क के ट्विटर खरीदने के बाद इसके नए सेटअप में श्रीराम कृष्णन ने अहम रोल निभाया था।

स्पोर्ट (SPORT)

5. भारत ने विमेंस अंडर-19 एशिया कप जीता: भारत ने विमेंस अंडर-19 एशिया कप का खिताब जीत लिया है। यह विमेंस अंडर-19 एशिया कप का पहला एडिशन है। भारतीय टीम ने बांग्लादेश अंडर-19 टीम को 41 रन से हराया।

विमेंस अंडर-19 एशिया कप का आयोजन रविवार, 22 दिसंबर को मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में हुआ।

  • बांग्लादेश की कप्तान सुमैया अख्तर ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया।
  • भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 117 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश का नियमित अंतराल पर विकेट गिरता रहा। टीम 18.3 ओवर में 76 रन पर ऑलआउट हो गई।
  • भारत के लिए अर्धशतकीय पारी खेलने वाली गोंगडी त्रिशा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
  • त्रिशा ने 47 गेंदों पर 52 रन की पारी खेली। 5 चौके और 2 छक्के जड़े।
  • इसके अलावा मिथिला विनोद ने 12 गेंदों पर 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 17 रन बनाए।
  • वहीं, बांग्लादेश के लिए फरजाना इस्मिन ने 31 रन देकर 4 विकेट लिए। निशिता अख्तर ने 23 रन देकर 2 विकेट लिए।
  • भारत की ओर से आयुषी शुक्ला ने 17 रन देकर 3 विकेट लिए। सोनम यादव ने 13 रन देकर 2 विकेट लिए। परुनिका सिसोदिया ने 12 रन देकर 2 विकेट लिए। इसके अलावा वीजे जोशीता 11 रन देकर 1 विकेट लिया।

एग्रीमेंट (AGREEMENT)

6. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने BHU और शिक्षा मंत्रालय के साथ त्रिपक्षीय MoU साइन किए: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 22 दिसंबर को बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) और शिक्षा मंत्रालय के साथ त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन (MoU) साइन किए। इसके तहत BHU के इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (IMS) को ज्यादा फंडिंग और टेक्निकल सपोर्ट प्रोवाइड किया जाएगा।

इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जे.पी. नड्डा और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद थे।

  • इस MoU से हायर एजुकेशन स्टैंडर्ड और रिसर्च में एक्सीलेंसी आएगी।
  • इसमें IMS, BHU और AIIMS के बीच स्टूडेंट्स और फैकल्टी आदान-प्रदान का भी प्रस्ताव है। इससे नॉलेज और एक्सपर्टीज को शेयर करने में आसानी होगी।
  • ये हेल्थ फैसिलिटी के इनोवेशन, रोबोटिक्स सर्जरी, हॉस्पिटल एडिमिनिस्ट्रेशन के सेक्टर में और मजबूती लाएगा।
  • साथ ही इस MoU से IMS और BHU को विश्व स्तरीय संस्थान के रूप में स्थापित करने में मदद मिलेगी।
  • इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (IMS) बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) का एक प्रतिष्ठित संस्थान है जिसके चार हिस्से हैं- चिकित्सा संकाय, आयुर्वेद संकाय, दंत चिकित्सा संकाय और नर्सिंग कॉलेज।
  • इससे पहले 19 जून, 2018 को ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (AIIMS), दिल्ली और इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के बीच एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए थे जिसका मकसद हेल्थ केयर, मेडिकल एजुकेशन और रिसर्च में बेस्ट प्रैक्टिस को बढ़ावा देना था।

आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY)

23 दिसंबर का इतिहास: हर साल 23 दिसंबर को ‘राष्ट्रीय किसान दिवस’ या ‘किसान दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। इसी दिन भारत के पांचवें प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का जन्म हुआ था। उनके जन्मदिन को किसान दिवस के रूप में मनाया जाता है। वे किसानों के सबसे बड़े नेता कहे जाते हैं। चौधरी चरण सिंह देश के पांचवें प्रधानमंत्री तो बने लेकिन केवल 23 दिन में ही उन्हें इस्तीफा देना पड़ा। 1939 में अंग्रेजों के शासन के दौरान जब संयुक्त प्रदेश (मौजूदा उत्तर प्रदेश) में कांग्रेस सरकार बनी तब चरण सिंह किसानों को सूदखोरों के चंगुल से निकालने के लिए डेप्ट रीडैप्शन बिल लेकर आए। भारत सरकार ने साल 2001 में चौधरी चरण सिंह के सम्मान में हर साल 23 दिसंबर को ‘किसान दिवस’ के रूप में मनाने का फैसला किया। चौधरी चरण सिंह का जन्म 1902 में उत्तर प्रदेश के हापुड़ में हुआ था। वह जुलाई 1979 से जनवरी 1980 तक देश के प्रधानमंत्री थे।

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार ने साल 2024 में उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ से नवाजा।

  • 2010 में कांग्रेस नेता और केरल के पूर्व मुख्यमंत्री के. करुणाकरन का निधन हुआ था।
  • 2008 में सॉफ्टवेयर कम्पनी सत्यम पर विश्व बैंक ने बैन लगाया था।
  • 2004 में भारत के दसवें प्रधानमंत्री पीवी नरसिंह राव का निधन हुआ था।
  • 2000 में भारतीय और पाकिस्तानी सिनेमा में काम करने वाली एक्ट्रेस और गायिका नूरजहां का निधन हुआ था।
  • 2001 में पश्चिम बंगाल की राजधानी कलकत्ता का नाम बदलकर कोलकाता कर दिया गया था।
  • 1968 में मौसम संबंधी देश के पहले रॉकेट ‘मेनका’ का सफल प्रक्षेपण।
  • 1922 में बीबीसी रेडियो ने रोजाना समाचार प्रसारण शुरू किया।
  • 1899 में प्रसिद्ध उपन्यासकार, कहानीकार, क्रान्तिकारी, पत्रकार और संपादक रामवृक्ष बेनीपुरी का जन्म हुआ।

पिछला करेंट अफेयर्स भी पढ़ें…

1. करेंट अफेयर्स 21 दिसंबर: पूर्व जस्टिस मदन लोकुर ‘UN जस्टिस काउंसिल’ के अध्यक्ष बने; केजरीवाल ने ‘अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना’ शुरू की; पीएम मोदी कुवैत पहुंचे

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने वन-रिपोर्ट 2023 का विमोचन किया। गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर-पूर्वी परिषद् (NEC) के 72वें पूर्ण सत्र की अध्यक्षता की। कारगिल युद्ध के गुमनाम नायक ताशी नामग्याल का निधन हुआ।वहीं, जीएसटी काउंसिल की 55वीं बैठक जैसलमेर में हो रही है। पढ़ें पूरी खबर…

2. करेंट अफेयर्स 20 दिसंबर: ‘एक देश, एक चुनाव’ बिल के लिए संयुक्त संसदीय समिति बनी; हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला का निधन हुआ

मोटरस्पोर्ट टूर्नामेंट ‘जेके टायर नोविस कप 2024’ आज से शुरू हुआ। मलयालम एक्ट्रेस मीना गणेश का निधन हुआ। इसके अलावा गुजरात का मसाली गांव बना देश का पहला बॉर्डर सोलर विलेज। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||