-आबकारी विभाग की टीम ने शराब तस्कर और विक्रेता को दबोचा
-अवैध शराब के खिलाफ जिले में आबकारी विभाग की टीम ने चलाया चेकिंग अभियान
उदय भूमि
गौतमबुद्ध नगर। क्रिसमस और नववर्ष से पहले जिले को अवैध शराब के कारोबार से मुक्त करने के साथ-साथ शराब पर अंकित मूल्यों से अधिक की वसूली करने वालों के खिलाफ आबकारी ने अपनी कार्रवाई में तेजी लाना शुरु कर दिया है। जिले में आबकारी विभाग की छवि को धूमिल करने वालों की अब खैर नहीं है। पूर्व में अभियान चलाकर आबकारी विभाग की टीमें संभलने के लिए सिर्फ चेतावनी देती नजर आ रही थी, मगर चेतावनी के बाद भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे तस्कर और विक्रेता, दोनों के गठजोड़ को तोड़ने के लिए आबकारी विभाग की टीमें कार्रवाई कर सलाखों के पीछे भेज रही है। इन सबके बीच में बाहरी राज्यों से होने वाली शराब तस्करी को रोकने के लिए भी आबकारी विभाग की स्पेशल फोर्स अपना मोर्चा संभाले हुए है। कड़ाके की ठंड के बीच जहां एक तरफ तस्कर जहां शराब तस्करी की सोच रहे है तो वहीं दुसरी टीम उनके मंसूबों पर पानी फेरते हुए सड़कों पर चेकिंग में व्यस्त है। दिल्ली व हरियाणा से जिले की सीमा में आने वाले छोटे-बड़े वाहनों को चेक किया जा रहा है। जिससे शराब तस्करों के सभी नेटवर्क को ध्वस्त किया जा सकें। इसी क्रम में आबकारी विभाग की टीम ने शराब तस्कर और विक्रेता को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया तस्कर लाइसेंसी दुकानों से शराब खरीद कर उसी शराब को महंगे दामों में बेचता था और विक्रेता ग्राहकों से अवैध वसूली करता था।
जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया जिले में अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन के खिलाफ टीम द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। कुछ दिन बाद क्रिसमस और नववर्ष का पर्व है। क्रिसमस और नववर्ष पर अवैध शराब तस्करी को रोकने के लिए टीमों को सख्त निर्देश दिए गए है। साथ ही बार, रेस्टोरेंट, होटल में होने वाली शराब पार्टी के लिए सभी को चेतावनी दी गई है कि बिना लाइसेंस के शराब पार्टी का आयोजन जेल की हवा खिला सकती है।
इसी क्रम में आबकारी निरीक्षक डॉ शिखा ठाकुर की टीम द्वारा रविवार रात थाना फेज 2 स्थित कुलेसरा कट के पास सी ब्लॉक के पास चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान अवैध रुप से शराब तस्करी कर रहे विशाल पुत्र हरिनारायण पाठक को गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से यूपी मार्का कटरीना देशी शराब ब्रांड के 40 पौवा देशी शराब बरामद किया गया। वहीं आबकारी निरीक्षक अभिनव शाही की टीम द्वारा रविवार को क्षेत्र की लाइसेंसी दुकानों की चेकिंग की गई।
चेकिंग के दौरान विदेशी मदिरा दुकान बहलोलपुर (शॉप आईडी -7677) पर गोपनीय रूप से टेस्ट परचेज कराते हुए दुकान के विक्रेता नाम अजय पुत्र रजिस्टर सिंह को विदेशी मदिरा ब्रांड फॉक्स रेयर प्रीमियम रम धारिता 750 एमएल एमआरपी 600/- से अधिक कीमत पर बिक्री करते हुए पकड़ा गया। पकड़ा गया विक्रेता शराब पर अंकित मूल्य से अधिक की वसूली कर रहा था। जिसके खिलाफ ब्लैक लिस्ट की कार्रवाई करते हुए लाइसेंसी पर जुर्माना और कारण बताओ नोटिस जारी करने की कार्रवाई की जा रही है। जिले में तस्कर हो या फिर विक्रेता किसी को भी मनमानी नहीं करने दी जाएगी। लाइसेंसियों को सख्त हिदायत दी गई है कि अपनी दुकानों पर मौजूद विक्रेताओं के कार्यों पर नजर रखें। नहीं तो लाइसेंस भी निरस्त किया जा सकता है। विभाग की छवि धूमिल करने वाले को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिले में अगर कार्य करना है तो नियमानुसार ही करना होगा। अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||