Image Slider

-ठंड एवं शीतलहर से राहत पहुंचाने के लिए जिले में संचालित है शेल्टर होम व रैन बसेरें

गाजियाबाद। ठंड और शीतलहर से बचाव के लिए जनपद में शेल्टर होम और रैन बसेरा संचालित है। जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि कोई भी निराश्रित व असहाय व्यक्ति सड़क पर सोता हुआ दिए तो उसे निकटतम शेल्टर होम या रैन बसेरों में पहुंचाएं। दरअसल,सोमवार की सुबह जनपद में हल्की बारिश होने से ठंड बढ़ गई है। शीतलहर को दृष्टिगत रखते हुए ठंड,पाला के दौरान निराश्रित एवं असहाय तथा कमजोर वर्ग के असुरक्षित लोगों को ठंड एवं शीतलहर से राहत पहुंचाने के लिए जनपद में शेल्टर होम,रैन बसेरें बनाए गए हैं। जिलाधिकारी ने इनके नियमित पर्यवेक्षण के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए है। नोडल अधिकारी नियमित रूप से रात में भ्रमण कर रहे हैं।

नगर निगम द्वारा संचालित रैन बसेरे:
नासिरपुर फाटक निकट रेलवे क्रॉसिंग कविनगर,ग्रीन हाउस नया गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के पास,आश्रय स्थल मैनापुर महीउद्दीनपुर, नियर बिजली घर मैनापुर न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी सेक्टर-23 संजय नगर, नया गाजियाबाद रेलवे स्टेशन, डीएलएफ कॉलोनी के पीछे,पप्पू कालोनी मोहन नगर, सामुदायिक केंद्र  लाजपत नगर मोहननगर, रोडवेज बस अड्डा के सामने मोहन नगर चौराहा, रेलवे स्टेशन रोड साहिबाबाद, पैैसिफिक मॉल के सामने कौशांबी, कौशांबी बस अड्डे के अंदर, सामुदायिक केंद्र कौशांबी, आश्रय स्थल मकनपुर इंदिरापुरम, नियर शिप्रा रिवेरा (बालिका इंटर कॉलेज कैंपस पानी की टंकी के पीछे), मधुबन कूलर फैक्ट्री के पीछे मालीवाड़ा चौक, सामुदायिक केंद्र लाल क्वार्टर लोहिया नगर, संतोष अस्पताल के सामने पुराना बस अड्डा, रेड मॉल के पीछे नया बस अड्डा, सेक्टर-11 बी-ब्लॉक प्रताप विहार विजय नगर, आश्रय स्थल सुदामापुरी, विशाल इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के पीछे ग्रेटर नोएडा मोड़, डबल टंकी मिर्जापुर विजय नगर, आश्रय स्थल अर्थला, चिकंबरपुर नियर वृंदावन फार्म हाउस जीटी रोड मेट्रो पिलर नंबर-3, आश्रय स्थल घूकना निकट रेत मंडी पानी की टंकी के पास रैन बसेरा बनाए गए हैं।

नगर पालिका द्वारा संचालित रैन बसेरे
खोड़ा-मकनपुर नगर पालिका परिषद ने लोकप्रिय विहार प्रथम खोड़ा सार्वजनिक शौचालय के पास रैन बसेरा संचालित हैं। नगर पंचायत डासना ने कार्यालय परिसर में रैन बसेरा संचालित है। नगर पालिका परिषद लोनी का शेल्टर होम वार्ड-31,नवीन कुंज लोनी रैन बसेरा संचालित है। नगर पालिका परिषद मुरादनगर का वार्ड-6 चम्पा देवी प्राइमरी पाठशाला के पास रैन बसेरा संचालित हैं। नगर पालिका परिषद मोदीनगर का आश्रय स्थल संजयपुरी,छतरी वाला मंदिर बस अड्डा रैन बसेरा संचालित है। नगर पंचायत फरीदनगर सामुदायिक विकास केंद्र के निकट कार्यालय नगर पंचायत फरीदनगर अस्थाई रैन बसेरा संचालित हैं। नगर पंचायत पतला में कृष्णा पार्क वार्ड नंबर-3 नगर पंचायत पतला में रैन बसेरा संचालित है। नगर पंचायत निवाड़ी में वार्ड नंबर -1इंद्रापुरी भाग-1 पुराना कार्यालय नगर पंचायत निवाड़ी में रैन बसेरा संचालित है। जिलाधिकारी ने आमजन से अपील की है कि यदि कोई निराश्रित,असहाय व्यक्ति सड़क पर सोता हुआ दिखे तो उसे अपने निकटतम शेल्टर होम,रैन बसेरों में पहुंचाए। इसके साथ ही एसडीएम, तहसीलदार, नगर निगम, नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत से संपर्क कर उसे रैन बसेरे मे पहुंचाने का कष्ट करें।

डीएम ने जारी की एडवाइजरी
जिलाधिकारी के निर्देश पर एडीएम वित्त एवं राजस्व सौरभ भट्ट ने शासनादेश के अनुसार बढ़ती ठंड के दृष्टिगत जनपदवासियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। उन्होंने बताया कि लंबे समय तक ठंड में रहने से बचें। शरीर को सूखा रखें एवं गर्म कपड़ों से ढक कर रखे। शरीर को गर्म रखने के लिए गर्म पेय पदार्थ एवं पौष्टिक आहार का सेवन करें। हीटर,ब्लोअर,कोयले की अंगीठी आदि चलाते समय थोड़ी खिड़की खोलकर रखे और सोने से पहले इन सभी को बंद कर दें। ठंड के समय फ्लू,नाक बहना जैसी विभिन्न बीमारियों की संभावना बढ़ जाती है, जो आमतौर पर ठंड के लंबे समय तक संपर्क में रहने के कारण होती हैं। ऐसे लक्षणों के होने पर डाक्टर से परामर्श लें। शीतलहर के समय बुजुर्गों,नवजात शिशुओं तथा बच्चों का विशेष ध्यान रखें। शीतलहर के समय अत्यंत आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें,यदि संभव हो तो यात्रा से बचें। पर्याप्त रोग प्रतिरोधक शक्ति और शरीर के तापमान के संतुलन को बनाए रखने के लिए स्वस्थ्य भोजन, विटामिन सी से भरपूर फल और सब्जियां खाएं। शीत दंश में शरीर के अंगो के सुन्न पडऩे,हाथ-पैरों,कान एवं नाक पर सफेद या पीले रंग के दाग आदि पडऩे जैसी विभिन्न बीमारियों के लक्षण होने पर तत्काल डाक्टर से संपर्क करें। ठंडे पानी के स्थान पर हल्के गर्म पानी का प्रयोग करें।

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||