दिल्ली एनसीआर में महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल उठाती एक और हैरान करने वाली घटना हुई है. एक महिला ने लिंक्डनइन पर पोस्ट के जरिए अपने साथ हुए हादसे के बारे में बताया है. इस वायरल पोस्ट में महिला ने बताया कि कैसे 20 दिसंबर को भरी दोपहर डेढ़ बजे ओला कैब में सफर उनके लिए भयानक साबित हुआ और वह वह बाल बाल बचीं. सबसे खतरनाक बात यह थी कि महिला यात्री ने ओला ऐप पर जब एसओएस बटन का यूज करने की कोशिश की तो उसने काम ही नहीं किया.
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला ने बताया कि उस दोपहर वह ओला कैब में थीं और गुड़गांव के लिए रवाना हुई थीं. सबसे खतरनाक बात यह थी कि महिला यात्री ने ओला ऐप पर जब एसओएस बटन का यूज करने की कोशिश की तो उसने काम ही नहीं किया. जैसे ही कैब ने टोल प्लाजा पार किया तभी ड्राइवर ने बिना कुछ खास बताए कार की स्पीड धीमी कर दी. महिला ने जब बार-बार इसका कारण पूछा तो ड्राइवर चुपचाप गाड़ी चलता रहा और कोई जवाब नहीं दिया.
घटना नेशनल मीडिया सेंटर के पास की..
कुछ देर बाद कैब के आगे दो लोग आ गए और उन्होंने ड्राइवर को रुकने का इशारा दिया. महिला यात्री ने हिम्मत जुटाकर ड्राइवर से पूछा कि वह ऐसा क्यों कर रहा है और अनजान लोगों के कहने पर कार क्यों रोकी है पर ड्राइवर चुप रहा. बात तब और गंभीर हो गई जब दो और व्यक्ति बाइक पर वहां पहुंच गए. यानी कुल पांच लोग (ड्राइवर समेत) अब वहां मौजूद थे. यह घटना नेशनल मीडिया सेंटर के पास की है और महिला के मुताबिक तब यहां लोगों की आवाजाही बेहद कम थी.
बाद में ड्राइवर ने कहा कि उसकी किस्त बाकी है. यानी वे लोग ड्राइवर के जानकार रहे होंगे और कुछ पैसे के लेन देन का मामला था. फिर जब वे लोग कैब के पास आने लगे तो महिला ने कैब का दरवाजा खोला और किसी तरह भाग निकलीं. महिला ने घटना के बारे में बताते हुए लिखा है कि उन्होंने सीईओ भाविश अग्रवाल को इस घटना के बारे में सूचित किया है. रिपोर्ट के मुताबिक ओला ने महिला से अब संपर्क किया है.
Tags: Gurugram news, Ola Cab
FIRST PUBLISHED : December 23, 2024, 15:56 IST
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||