नई दिल्ली: ‘पाताल लोक’ का पहला सीजन रिलीज होते ही सुपरहिट हो गया था. पुलिसवाले के रोल में जयदीप अहलावत दर्शकों को बहुत पसंद आए. सीरियल किलर के रोल में अभिषेक बनर्जी ने लोगों को दहला दिया था. समाज के जटिल ताने-बाने को बयां करती सीरीज का दूसरा सीजन 17 जनवरी को ओटीटी पर रिलीज होने को तैयार है.
शानदार सितारों से सजी सीरीज ‘पाताल लोक’ का पहला सीजन मनोरंजक कहानी के साथ दर्शकों पर जादू चलाने में कामयाब रहा था. नया सीजन भी इस मामले में कम नहीं है. इस बार सीरीज में तिलोत्तमा शोम, नागेश कुकुनूर और जाह्नु बरुआ जैसे सितारों की एंट्री हुई है. सीरीज के निर्माता सुदीप शर्मा ने कहा, ‘मैं प्राइम वीडियो के साथ लंबे समय से चले आ रहे सहयोग को जारी रखते हुए और ‘पाताल लोक’ के दूसरे सीजन को पेश करते हुए रोमांचित हूं. एक ऐसी सीरीज जिसे दर्शकों ने खूब सराहा और जिसने मनोरंजन को फिर से डिफाइन किया है. पहले सीजन को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया ने मुझे काफी उत्सुक कर दिया है.’
अविनाश अरुण धावरे ने किया है निर्देशित
फिल्ममेकर ने आगे बताया, ‘स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने अनूठी कहानी को जीवंत करने के लिए एक आइडल मीडिया के रूप में भी काम किया, जिसने हमारी टीम को एक मंच दिया. एक असाधारण टीम के साथ काम करना शानदार रहा. हमने इस ड्रामा को क्राइम और सस्पेंस के साथ नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया.’ शो का निर्देशन अविनाश अरुण धावरे ने किया है.
नई कहानी के साथ लौटेगा ‘पाताल लोक 2’
प्राइम वीडियो इंडिया ऑरिजिनल्स के हेड निखिल मधोक ने कहा, ‘पाताल लोक ने मजेदार कहानी, शानदार किरदारों और सामाजिक सच्चाई के साथ दर्शकों पर प्रभाव डाला. प्राइम वीडियो में हम अपने शो में हमेशा दो जरूरी पहलुओं को प्राथमिकता देते हैं. पहला है हमारे द्वारा बताई गई कहानियों की एकदम अलग हटकर प्रकृति और दूसरा उन कहानियों को हमारे दर्शकों तक पहुंचाने के लिए सही समय की पहचान करना. सुदीप, अविनाश और इस शानदार सीरीज के पीछे टैलेंटेड कलाकारों के साथ एक बार फिर से काम करना और नई कहानी को दर्शकों के सामने लाने के लिए उत्साहित हैं.’
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||