Image Slider

UPPSC PCS : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 22 दिसंबर को राज्य सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा (UPPSC PCS) 2024 आयोजित की. इसके माध्यम से एसडीएम और डिप्टी एसपी जैसे पदों पर चयन के लिए होने वाली मुख्य परीक्षा के लिए चयन होगा. यूपी पीसीएस प्रीलिम्स में पूछे गए करंट अफेयर्स और सामान्य अध्ययन (GS) ने खूब उलझाया. यूपी पीसीएस के CSAT में एक ऐसा प्रश्न पूछा गया था, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

यूपी पीसीएस की प्रीलिम्स परीक्षा में सी-सैट के पेपर (कोड- DSTF 2-24) में 26वां प्रश्न था- साइकिल ट्यूब में पंचर को ठीक करने का सी क्रम चुनें. इसके चार विकल्प दिए गए थे- 1. सामग्री के सूखने तक प्रतीक्षा करें, 2. टायर और ट्यूब निकालें और जांच के लिए पानी में डुबोएं, 3. टायर और ट्यूब को ठीक करें और उस स्थान को चिन्हित करें और पंचर ठीक करने वाली सामग्री लगाएं. इसमें सही क्रम चुनना था.

करंट अफेयर्स और जीएस ने उलझाया

यूपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स के पहले पेपर में करंट अफेयर्स और जनरल स्टडीज के प्रश्नों में अभ्यर्थी उलझ गए. जबकि सी-सैट का पेपर आसान था. 220 पदों के लिए हुई इस परीक्षा के लिए पांच लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. लेकिन परीक्षा में सिर्फ 2 लाख 43 हजार ही शामिल हुए.

सिर्फ 41 फीसदी ने ही दी परीक्षा

यूपी पीसीएस की प्रीलिम्स परीक्षा केसामान्य अध्ययन (प्रथम प्रश्न पत्र) में 2 लाख 43 हजार 247 अभ्यर्थी उपस्थित रहे और तीन लाख 32 हजार 907 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी. इस तरह पहली पाली में कुल 42.22 फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. वहीं दूसरी पाली में सामान्य अध्ययन द्वितीय प्रश्न पत्र की परीक्षा में 2 लाख 41 हजार 212 अभ्यर्थी उपस्थित रहे. 3 लाख 34 हजार 942 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी. इस तरह से द्वितीय प्रश्न पत्र में 41. 87 प्रतिशत अभ्यर्थी शामिल हुए.

Tags: Government jobs, Job and career, UPPSC

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||