नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुकी है. मेलबर्न में होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले दोनों टीमें जमकर तैयारी कर रही हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया 3 मैचों के बाद सीरीज में 1-1 से बराबरी पर हैं. ऐसे में दोनों टीमों के लिए मेलबर्न टेस्ट काफी अहम होने वाला है. मेलबर्न टेस्ट जीतकर दोनों टीमें डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखना चाहेंगी. हालांकि, बॉक्सिंग टेस्ट से पहले मेजबान ऑस्ट्रेलिया की टीम टेंशन में है. इस मैदान पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड दमदार है खासकर पिछले 10 साल में टीम इंडिया का यहां बोलबाला रहा है.
मेलबर्न में 10 साल से अजेय टीम इंडिया
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाना है. मेलबर्न टेस्ट से पहले टीम इंडिया के फैंस के लिए एक गुड न्यूज है. वो यह है कि यहां पिछले एक दशक से टीम इंडिया ने कोई भी टेस्ट नहीं गंवाया है. ऐसे में रोहित ब्रिगेड मेलबर्न के इस रिकॉर्ड से प्रेरणा लेने की कोशिश करेगी. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में टीम इंडिया ने पिछले 12 साल में कोई टेस्ट नहीं गंवाया है. 2014 में इस मैदान पर खेला गया टेस्ट टीम इंडिया ने ड्रॉ पर खत्म किया था. फिर इसके बाद 2018 और 2020 में इस मैदान पर खेले गए टेस्ट में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी. अगर भारत 2024 का मेलबर्न टेस्ट जीत जाता है तो यह मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत की हैट्रिक टेस्ट जीत होगी.
मेलबर्न में जीत चुके 4 टेस्ट मैच
मेलबर्न में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल 14 टेस्ट मैच खेले गए हैं.जिसमें से भारतीय टीम ने 4 टेस्ट मैच में जीत हासिल की है जबकि ऑस्ट्रेलिया में 8 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा बाकी 2 मैचों का कोई परिणाम नहीं निकल पाया था.
सीरीज की शुरुआत जीत से
मौजूदा सीरीज की बात करें तो भारत ने पहला टेस्ट 295 रन से जीता था. भारत की यह जीत इसलिए बेहद खास है क्योंकि उसने पहली पारी में 150 रन पर आउट होने के बाद मुकाबला जीता था. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट मैच में पलटवार किया और भारत को 10 विकेट से हराया. इसके बाद सीरीज का तीसरा मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ.
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||