घटना के बाद स्थानीय लोग मूर्ति के सामने सड़क पर ही धरने पर बैठ गए।
केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा संसद में डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर को लेकर दिए गए बयान पर चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच अहमदाबाद के खोखरा इलाके में बाबासाहेब की एक मूर्ति की नाक तोड़ दी गई। इससे इलाके में तनाव के हालात बन गए हैं। भारी संख्या में जमा लोग धरने प
शास्त्री कॉलेज के सामने लगी है मूर्ति
खोखरा इलाके में शास्त्री कॉलेज के सामने डॉ. बाबा साहेब की यह मूर्ति लगी हुई है। आज सुबह सड़क से गुजरा रहे कुछ लोगों ने मूर्ति को क्षतिग्रस्त हालात में देखा और इसके बाद लोगों की भीड़ जमा होती चली गई। सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया था। पुलिस अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।
घटना के बाद स्थानीय लोग मूर्ति के सामने सड़क पर ही धरने पर बैठ गए। बड़ी संख्या में लोगों के जमा होने के चलते एहितायतन एक तरफ की सड़क को बंद कर डायवर्जन दिया गया है। मौके पर पुलिस अधिकारी भी मौजूद हैं। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, तब तक वे सड़क से नहीं हटेंगे।
शहर की शांति भंग करने की कोशि: पार्षद
दिव्य भास्कर से बात करते हुए अमराईवाड़ी के पार्षद जगदीश राठौड़ ने कहा कि खोखरा में जयंती वकील चाली के पास सुबह-सुबह असामाजिक तत्वों ने डॉ. बाबा साहेब की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया। आसामाजिक तत्वों ने जानबूझकर ऐसा कर शहर की शांति भंग करने की कोशिश की है। आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द की जानी चाहिए।
उन्होनें आगे कहा कि जिस तरह से गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी को गुंडे-बदमाशों का जुलूस निकलवा रहे हैं। उसी तरह इन आरोपियों का भी मुंह काला कर जुलूस निकाला जाना चाहिए।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||