नई दिल्ली. दिल्ली चुनावी रंग में रंगने लगी है. राजधानी में आज दो बड़े कार्यक्रम होने जा रहे हैं. रविवार को दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने महिलाओं, दलितों और बुजुर्गों के लिए अपने स्कीम्स नई योजना के रजिस्ट्रेशन का ऐलान किया है. वहीं, प्रधानमंत्री ऑफिस के ओर से भी रोजगार मेला को लेकर बयान जारी की गई है. जहां, केजरीवाल अगले साल होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर महिला वोटरों को टारगेट करने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसा कहा जा सकता है भारतीय जनता पार्टी पीएम मोदी के जरिए 71 हजार रोजगार नियुक्ति बांटकर युवाओं को टारगेट करने की कोशिश कर रही है. जानते हैं दिल्ली के दो बड़े कार्यक्रम के बारे में.
रविवार को प्रधानमंत्री ऑफिस की ओर से रोजगार मेला को लेकर बयान जारी किया. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बताया, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को भर्ती अभियान ‘रोजगार मेला’ के तहत करीब 71,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे.’ प्रधानमंत्री इस अवसर पर युवाओं को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संबोधित भी करेंगे. पीएमओ ने कहा कि रोजगार सृजन को मुख्य प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता पूरी करने की दिशा में यह रोजगार मेला महत्वपूर्ण कदम है. पीएमओ ने कहा, ‘यह युवाओं को राष्ट्र निर्माण और आत्म सशक्तीकरण में उनकी भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा.’
रोजगार मेला देश भर में 45 स्थानों पर
पीएमओ ने बताया कि यह रोजगार मेला देश भर में 45 स्थानों पर आयोजित किया जाएगा. चयनित अभ्यर्थियों को केन्द्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में नियुक्त किया जाएगा. इनमें गृह मंत्रालय, डाक विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय एवं वित्तीय सेवा शामिल हैं. रोजगार मेले की शुरुआत 22 अक्टूबर 2022 को हुई थी. हाल में संसद के शीतकालीन सत्र में सरकार ने बताया था कि रोजगार मेले के जरिए अब तक कई लाख युवाओं को नौकरी दी जा चुकी है.
महिला सम्मान योजना का पंजीकरण
आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना के लिए पंजीकरण की तारीख की घोषणा की. दिल्ली सरकार की इस योजना के लिए पंजीकरण सोमवार से शुरू होगा. संजीवनी योजना के तहत 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को मुफ्त में इलाज की सुविधा मिलेगी. 2024-25 के अपने बजट में 18 वर्ष से अधिक उम्र की सभी महिलाओं को 1,000 रुपये प्रति माह देने का ऐलान किया था.
कौन-कौन रहेगा मौजूद
केजरीवाल ने हालांकि हाल ही में घोषणा की थी कि अगर उनकी पार्टी अगले वर्ष दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव में सत्ता बरकरार रखती है तो यह राशि बढ़ाकर 2,100 रुपये कर दी जाएगी. दिल्ली में विधानसभा चुनाव अगले वर्ष फरवरी में होने की संभावना है. दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम मेंआम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल समेत मुख्यमंत्री आतिशी और मनीष सिसोदिया भी मौजूद रह सकते हैं.
Tags: Arvind kejriwal, PM Modi
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||