ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद भारतीय स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया. वह इस मैच के प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा और गौतम गंभीर को ज्यादा परेशानी नहीं होने वाली. पहले तीन मुकाबले में भारतीय टीम तीन अलग अलग स्पिनर के साथ उतरी. पिछले मुकाबले में रवींद्र जडेजा ने बल्लेबाजी में दम दिखाया जबकि गेंद से भी अच्छा प्रदर्शन किया था. कप्तान रोहित शर्मा बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए बदलाव करेंगे ऐसा नहीं लगता.
अश्विन के संन्यास से क्या होगा असर
भारतीय टीम के लिए लंबे समय तक रवींद्र जडेजा और आर अश्विन की जोड़ी ने टेस्ट में कमाल किया. अब कप्तान रोहित शर्मा के पास अश्विन नहीं होंगे ऐसे में जडेजा के अलावा वाशिंगटन सुंदर दूसरे स्पिनर के विकल्प होंगे. दोनों ही ऑल राउंडर हैं और गेंद के साथ बल्ले से अच्छा योगदान करने की क्षमता रखते हैं. प्लेइंग इलेवन का फैसला मैच से पहले पिच के मिजाज को देखते हुए लिया जाएगा.
भारत की संभावित इलेवन
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा/वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.
Tags: Boxing Day Test, India vs Australia, R ashwin, Ravichandran ashwin, Ravindra jadeja, Rohit sharma
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||