किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल आराम करते हुए।
पंजाब के खनौरी व शंभू बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के बीच आज (21 दिसंबर) को एसकेएम (गैर राजनीतिक) और एसकेएम के बीच पटियाला में मीटिंग हुई है। मीटिंग में कोई फाइनल फैसला तो नहीं हुआ। लेकिन दोनों दलों ने कहा कि मीटिंग काफी अच्छी रही है। कई मुद्दों पर
डल्लेवाल की सेहत नाजुक, हर छह घंटे बाद जांच
दूसरी तरफ खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का मरणव्रत 26वें दिन जारी है। उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। अब वे किसी से मुलाकात नहीं कर रहे हैं। डॉक्टरों की टीम उन पर नजर रख रही है। हर छह घंटे में उनकी सेहत का चैकअप किया जा रहा है।
दूसरी तरफ प्रशासन की तरफ से खनौरी में धरना स्थल से कुछ ही दूरी पर चार कमरों का एक अस्पताल बना दिया गया है। एंबुलेंस भी तैनात कर दी है, ताकि अगर कोई विपरीत स्थिति बनती है तो आसानी से निपटा जा सके।
सुप्रीम कोर्ट में 3 दिन चली सुनवाई
इससे पहले लगातार तीन दिन डल्लेवाल की सेहत को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चली है। जहां पर पंजाब की तरफ से डल्लेवाल की सेहत को लेकर सारी मेडिकल रिपोर्ट सौंपी गई हैं। वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने अब पंजाब सरकार की जिम्मेदारी है कि जब भी डल्लेवाल को मेडिकल की मदद की जरूरत पड़े तो उन्हें जरूरी सहायता मुहैया करवाई जाए।
मामले की अगली मीटिंग दो जनवरी को तय की गई है। हालांकि अदालत ने सभी पक्षों को साफ किया है अगर इससे पहले उन्हें अदालत से संपर्क करने की कोई आवश्यकता उत्पन्न होती है, तो सभी पक्षों को संपर्क कर सकते है।
अस्पताल में जाकर करनैल सिंह से मुलाकात करते किसान नेता।
घायल किसानों से अस्पताल में जाकर मिले
इससे पहले किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने आज सुबह जसविंदर सिंह लोगोंवाल, तेजवीर सिंह पंजोखरा साहिब व सीनियर नेताओं ने अस्पताल जाकर किसान नेता करनैल सिंह से मुलाकात की है। वह आठ दिसंबर को उस समय घायल हो गए थे। जब दिल्ली कूच के समय हरियाणा पुलिस द्वारा छोडे़ गए आंसू गैस के गोलों की वजह से घायल हो गए थे।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||