Image Slider
नई दिल्ली. आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज नाथन मैकस्वीनी (Nathan Macsweeney) ने स्वीकार किया कि वह भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी दो मैचों के लिये टीम में जगह नहीं मिलने से टूट चुके हैं लेकिन उन्होंने कड़ी मेहनत करके दोबारा टीम में जगह बनाने का वादा भी किया . मैकस्वीनी को बाहर करके युवा सैम कोंटास को टीम में जगह दी गई है .

मैकस्वीनी ने चैनल 7 से कहा ,‘‘ हां मैं टूट चुका हूं . आस्ट्रेलिया के लिये खेलने का मेरा सपना सच हुआ लेकिन उस तरह से नहीं, जैसे मैं चाहता था. लेकिन खेल में ऐसा होता है . मैं कड़ी मेहनत करके अगले मौके के लिये खुद को तैयार करूंगा . क्रिकेट में ऐसा ही है. मौका मिलने पर अच्छा नहीं खेलते हैं तो आपकी जगह सुरक्षित नहीं है . मैं चूक गया लेकिन अब फिर मेहनत करके टीम में दोबारा जगह बनाऊंगा.’’

कागज-पेन लेकर ड्रेसिंग रूम में क्यों आते थे अश्विन? क्या था इसके पीछे का राज, पूर्व क्रिकेटर ने सुनाई स्टोरी

25 वर्ष के मैकस्वीनी ने पर्थ में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया लेकिन पिछली छह पारियों में उनका स्कोर 10, 0, 39, नाबाद 10, 9 और 4 रहा . उन्हें सीरीज में चार बार भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने आउट किया . आस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज माइक हस्सी ने मैकस्वीनी से हमदर्दी जताते हुए फॉक्स क्रिकेट से कहा ,‘‘ मुझे उसके लिये दुख हो रहा है . यह बहुत कठिन फैसला था.’’

चौथे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम: ऑस्ट्रेलियाई टीम: पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ट्रैविस हेड (उप-उप-कप्तान), जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोनस्टास, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, झाय रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ (उप-उप-कप्तान) , मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर

Tags: Australia Cricket Team, India vs Australia

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||