जयपुर में दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने केमिकल से भरे टैंकर में ब्लास्ट हो गया। अजमेर हाईवे पर केमिकल के कारण लगी आग में 4 लोग जिंदा जल गए। सुबह करीब 6 बजे हुए हादसे में 20 गाड़ियों में भी आग लगी है। गाड़ियों में सवार करीब 30 लोग भी झुलसे हैं। टैंकर के
इस आग की चपेट में हाईवे किनारे मौजूद एक पाइप फैक्ट्री भी आ गई। सभी घायलों को जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। धमाके और आग के कारण हाईवे को बंद किया गया है।
ब्लास्ट की सूचना मिलते ही 30 से ज्यादा एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची थीं। हादसे की जगह गैस फैलने से रेस्क्यू में परेशानी आ रही है। हादसे की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी हॉस्पिटल पहुंचे हैं। उन्होंने डॉक्टर्स से घायलों की जानकारी ली है।
जयपुर में हादसे से जुड़े PHOTOS…
हादसे में कई लोग बुरी तरह झुलस गए हैं। कई घायल खुद आग के बीच में से बाहर निकलकर भागे।
स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसा इतना भीषण था कि कुछ मिनटों में आसपास की गाड़ियां पूरी तरह जल गईं।
एसएमएस हॉस्पिटल पहुंचे सीएम भजनलाल शर्मा ने डॉक्टर्स से घायलों को लेकर बात की।
पुलिस के अनुसार इसी केमिकल टैंकर में ब्लास्ट हुआ था। जब धमाका हुआ तो इसके पीछे एक स्लीपर बस भी थी।
टैंकर में ब्लास्ट के बाद पूरे एरिया में आग की लपटें दिखाई दीं। स्थानीय लोगों ने बताया कि केमिकल की बदबू के कारण हादसे में फंसे लोगों तक पहुंचने में काफी परेशानी हुई।
अजमेर हाईवे पर फिलहाल ट्रैफिक बंद कर दिया गया है। लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है।
जयपुर-अजमेर हाईवे पर हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। हालांकि, प्रशासन की ओर से लोगों को यहां से दूर रहने की समझाइश की जा रही है।
भांकरोटा एरिया में लोगों को घरों से निकलने से मना किया जा रहा है। पूरा एरिया धुएं से भरा हुआ है।
खबर अपडेट की जा रही है….
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||