Image Slider





गाजियाबाद। कौशांबी में 70 उम्र से अधिक बुजुर्गो के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शुक्रवार को कैंप का आयोजन क्षेत्रीय पार्षद कुसुम मनोज गोयल द्वारा अपार्टमेंट संगठन के सहयोग से किया गया। इस अवसर पर प्राथमिक चिकित्सा केंद्र की डॉ रितु वर्मा और उनकी टीम पवित्रा और मोहित द्वारा आयुष्मान कार्ड और पोलियो ड्राप बच्चों को पिलाई गई। बड़ी संख्या में लोगों ने इस कैंप का लाभ उठाया। रीति फाउंडेशन संस्थापक डॉ नरेंद्र सारस्वत द्वारा वहां आए सभी लोगों को पौष्टिक आहार वितरित किए। पार्षद कुसुम मनोज गोयल ने बताया आयुष्मान योजना कार्ड का लाभ घर बैठे भी ले सकते है। इसके लिए मोबाइल फोन में एप डाउनलोड कर पूरी प्रक्रिया यहां तक बायोमीट्रिक सत्यापन के लिए भी कहीं जाने की जरूरत नहीं है।

आयुष्मान भारत एप से 70 वर्ष से अधिक उम्र वाले बुजुर्गों के लिए नया फीचर जुड़ गया है। आयुष्मान कार्ड की पात्रता रखने वाले लाभ लेने के लिए पहले इसे स्मार्टफोन में डाउनलोड करें। एप खोलने पर लागइन विकल्प से होकर बेनीफिशियरी विकल्प पर जिएं यहां स्क्रीन पर दिखने वाले कैप्चा को फीड करते हुए मोबाइल नंबर भरने के साथ सत्यापित करें। सत्यापित करने पर दर्ज मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे भरते हुए लागइन करें। नये पेज पर स्कीम विकल्प मिलेगा जिसमें आयुष्मान कार्ड के लिए पीएमएजेवाई विकल्प पर जाएं।

यहां स्टेट विकल्प में यूपी भरने के बाद सब स्कीम में पीएमएजेवाई चयन कर अपना आधार नंबर, जिला व बड़े बाक्स में कैप्चा फीड कर फॉर इनरोलमेंट पर जाएं। यहां 70 वर्ष से अधिक आयु वाले पात्र वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड का विकल्प मिलेगा। यहीं बायोमेट्रिक सत्यापन मिलेगा जिसपर जाने पर क्लिक योर फोटो का विकल्प मिलने पर ऑनलाइन अपनी फोटो कैमरे से लेकर अपलोड करते ही आयुष्मान कार्ड बन जाएगा और मोबाइल स्क्रीन पर दिखेगा। इस प्रक्रिया के चार दिन बाद दोबारा इसपर जाकर अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इस दौरान अध्यक्ष अरुण सिंह, महामंत्री सुमित ग्रोवर, अनुज राठी, निवेदिता, अनीता, ओपी गौड, तिलक खेड़ा सहित बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।




———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||