Image Slider

नई दिल्‍ली. देश में हाईस्‍पीड ट्रेन या बुलेट ट्रेन चलाने का सपना जल्‍द ही साकार होने वाला है. अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन प्रोजेक्‍ट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. बता दें कि हाईस्‍पीड रेल प्रोजेक्‍ट के लिए गुजरात और महाराष्‍ट्र में काम जोरों से चल रहा है. प्रोजेक्‍ट के लिए जमीन अधिग्रहण का 100 फीसद तक पूरा हो चुका है. साथ ही जमीन पर भी काम तेजी से चल रहा है. गुजरात में कई पुलों का निर्माण किया जा चुका है. बता दें कि बुलेट ट्रेन के लिए समंदर के अंदर 21 किलोमीटर लंबी सुरंग बनाई जानी है. इसपर अभी तक काम शुरू नहीं हो सका है. सी-टनल को लेकर अब गुड न्‍यूज सामने आई है. सरकार ने बुलेट ट्रेन प्रोजेक्‍ट को लेकर बड़ा फैसला लिया है. समंदर के अंदर सुरंग बनाने के लिए 3 टनल बोरिंग मशीन खरीदने का ऑर्डर दे दिया है. TBM के आते ही सुरंग निर्माण का काम शुरू हो जाएगा. ऐसे में अहमदाबाद से मुंबई तक बुलेट ट्रेन की सवारी का सपना जल्‍द ही साकार होगा.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने रज्‍यसभा में शिवसेना सांसद संजय राउत के एक सवाल के लिखित जवाब में बुलेट ट्रेन को लेकर शुक्रवार 20 दिसंबर को बड़ा अपडेट दिया है. उन्‍होंने बताया कि समंदर के अंदर सुरंग का निर्माण करने के लिए तीन टनल बोरिंग मशीन को परचेज करने का ऑर्डर दिया जा चुका है. यह सुरंग 21 किलोमीटर लंबी होगी. बता दें कि हाईस्‍पीड रेल प्रोजेक्‍ट का काम गुजरात में तेजी से चल रहा है. महाराष्‍ट्र में जमीन अधिग्रहण में बाधा आने के चलते प्रोजेक्‍ट पर काम कुछ धीमा पड़ गया था. कोरोना महामारी का भी बुलेट ट्रेन प्रोजेक्‍ट के डेवलपमेंट पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा था.

राजधानी-शताब्‍दी का बाप है यह सुपर लग्‍जरी ट्रेन, मैक्सिमम स्‍पीड 200 KM, हवाई जहाज वाली मिलती है सुविधा

बुलेट ट्रेन प्रोजेक्‍ट वायडक्‍ट
गर्डर्स की मदद से 100 किमी तक वायडक्ट का निर्माण महीनों पहले पूरा हो चुका है. नेशनल हाई-स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ( NHSRCL) के मुताबिक बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के तहत 40 मीटर लंबे फुल स्पैन बॉक्स गर्डर्स और सेगमेंट गर्डर्स को जोड़कर 100 किमी तक वायडक्ट का निर्माण किया जा चुका है. वायडक्ट एक पुल जैसा स्ट्रक्चर होता है, जो दो पिलर को आपस में जोड़ता है. इस प्रोजेक्ट के तहत गुजरात की 6 नदियों पार (वलसाड जिला), पूर्णा (नवसारी जिला), मिंधोला (नवसारी जिला), अंबिका (नवसारी जिला), औरंगा (वलसाड जिला) और वेंगानिया (नवसारी जिला) पर पुल का निर्माण हो रहा है.

वाराणसी-हावड़ा बुलेट ट्रेन
वाराणसी-हावड़ा हाई स्पीड रेल प्रोजेक्ट ने गति पकड़ ली है. 799 किमी लंबा यह कॉरिडोर चार राज्यों यूपी, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के 18 जिलों के 739 गांवों से गुजरेगा. बिहार के पांच जिलों के 58 गांवों से 350 किलोमीटर की स्पीड से बुलेट ट्रेन गुजरेगी. इसमें गया, बक्सर, जहानाबाद, पटना और आरा जिले शामिल हैं. प्रदेश में कुल पांच स्टेशन बनेंगे. यानी हर जिले में एक स्टेशन बनेगा. पूरा काम दो फेज में होगा. पहले फेज में बक्सर, पटना और गया जबकि दूसरे फेज में आरा और जहानाबाद में स्टेशन बनाए जाएंगे. सभी पांचों जिलों में जमीन का अधिग्रहण शुरू हो चुका है. पटना में 60 किमी से ज्यादा एलिवेटेड ट्रैक बनेगा और इसके लिए दानापुर, फुलवारी शरीफ, संपतचक, मसौढ़ी और विक्रम क्षेत्र में 135 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा.

Tags: Bullet train, Bullet Train Project, Indian Railway news, National News

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||